R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

दुर्ग संभाग में ग्रीनरी का दायरा बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य,  विभागीय अधिकारी मिशन मोड पर करें काम – कमिश्नर दिलीप वासनीकर

पौधरोपण के लिए करें व्यापक पहल, सड़कों के किनारे लगाएं पौधे सीएसआर के माध्यम से पौधे रोपने करें प्रेरित, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनभागीदारी से मनरेगा आदि माध्यमों से दें पौधरोपण एवं संरक्षण को बढ़ावा

कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर ने दिए बैठक में निर्देश, कहा पर्यावरण संरक्षण सबसे अहम, यह बड़ा कार्य इसलिए जनभागीदारी के माध्यम से बनाए व्यापक आंदोलन

       दुर्ग। संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर ने आज संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दुर्ग संभाग के अंतर्गत ग्रीनरी का दायरा बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वन विभाग की भूमिका तो प्रमुख होगी ही, अन्य विभाग भी नवाचार करें। मसलन पीडबल्यूडी विभाग सड़कों के चैड़ीकरण के वक्त अथवा नई सड़कों के निर्माण के वक्त पौधरोपण का कार्य भी साथ ही कराए। इसके लिए सीएसआर के माध्यम से कार्य हो सकता है। व्यापक जनभागीदारी आमंत्रित की जा सकती है। पर्यावरण का संरक्षण और उसको बढ़ावा देने की गंभीरता को आज हर कोई समझ रहा है और इसके लिए की जाने वाली किसी भी तरह की पहल का लोग स्वागत करेंगे। कमिश्नर ने कहा कि कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें न्यूनतम संरक्षण की आवश्यकता होती है। पंचायत विभाग के अधिकारी यह देखें कि इनका संरक्षण हों। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ग्रीनरी के दायरे को बढ़ाने को लेकर बड़ा काम हो सकता है। बैठक में उपस्थित वनमंडलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि पौधरोपण के लिए खारून नदी के किनारे 70 किमी के पैच को चुना गया है और शिवनाथ के किनारे 20 किमी के पैच को चुना गया है। तालपुरी में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है। सिटी फारेस्टेशन और आक्सीजोन के निर्माण से बेहतर प्राकृतिक माहौल तैयार होगा। वनमंडलाधिकारी ने बताया कि पौधरोपण को लेकर लोगों में गजब  का उत्साह है। जब हमने घर-घर पौधे पहुंचाने की सुविधा दी तो उसका लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया। कमिश्नर ने कहा कि अन्य विभाग भी इस कार्य को प्रमुखता दें।  शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग संभाग के स्कूलों में व्यापक पौधरोपण का कार्य किया गया है। खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि खदान क्षेत्रों में लगभग 22 हजार पौधे रोपे गए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे हर सब स्टेशन और वितरण केंद्रों में पौधे रोप रहे हैं।

डेंगू की रोकथाम के लिए क्या कर रहे हैं-

       कमिश्नर ने डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर सड़कों में गड्ढे हैं अथवा भैंसथान आदि हैं वहां विशेष रूप से योजनाबद्ध रूप से कार्य किये जाएं ताकि किसी भी तरह से लार्वा न पनपे। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि डाग बाइट के मामले ज्यादा आ रहे हैं। इसकी दवाई की पर्याप्त व्यवस्था रखें। संभाग के कुछ स्थानों से उल्टी दस्त के मामले सामने आए हैं। ऐसी जगहों में पेयजल के स्रोतों का ट्रीटमेंट करा लें। जिले में एंटी वेनम वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। स्थानीय स्तर पर जो अमला है उन्हें इस संबंध में विशेष रूप से निर्देशित किया जाए कि सर्प दंश जैसे मामलों में तुरंत अस्पताल भेजने के लिए लोगों को आग्रह करें। उन्होंने  महिला एवं बाल विकास अधिकारी से बच्चों को पोषाहार देने एवं कुपोषण से चल रही लड़ाई के संबंध में हासिल प्रगति की जानकारी भी ली।

जर्जर हो चुके सिविल लाइन के बंगलों की जगह करें वैकल्पिक प्लान- 

       कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा कि दुर्ग जिले में बेहद जर्जर हो चुके सिविल लाइन के बंगलों की जगह वैकल्पिक प्लान तैयार करें ताकि बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित  की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव यदि जी प्लस टू का बनेगा तो काफी संख्या में लोगों को आवास की सुविधा मिल सकेगी। कमिश्नर ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को पूरे संभाग में हर जगह पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स में हैंडओवर करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने दुर्ग शहर के सौंदर्यीकरण का प्लान भी कमिश्नर को बताया। कमिश्नर ने सौंदर्यीकरण एवं चैड़ी सड़कों के साथ ही सड़क सुरक्षा के पुख्ता उपाय भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्ग संकेतक हर रास्ते मं  जरूरी हैं। सड़क सुरक्षा के संबंध में सारे गाइडलाइन का पालन कड़ाई से किया जाए।

डोमेस्टिक टूरिज्म को करें मजबूत- 

       कमिश्नर ने कहा कि पर्यटन विभाग ने संभाग की सुंदर साइट पर रिसार्ट बनाये हैं। यह वीकेंड के लिए अच्छी जगह होती है। लोगों का मूड चेंज होता है और पर्यटन के माध्यम से स्थानीय लोगों को आय भी होती है। इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सुविधाएं और अधिकाधिक प्रचारप्रसार करें। पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वीकेंड्स में सरोदा जलाशय में लोगों की अच्छी खासी भीड़ हो रही है। मानसून के महीने में चिल्फी घाटी में कोहरा देखना बहुत सुखद अनुभव होता है। इसके लिए चिल्फी रिसार्ट में लोग आ रहे हैं। कमिश्नर ने कहा कि सूपखार भी बहुत सुंदर क्षेत्र है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। आप लोगों को बेहतर सुविधाएं दें यहां पर्यटन काफी बढ़ जाएगा।  क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इसके लिए जनपर्यटन योजना चल रही है जिसका अच्छा प्रतिसाद आ रहा है।

शुगर फैक्ट्री को करें मजबूत, गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें- 

       कमिश्नर ने कहा कि धान के अलावा वैकल्पिक फसलों को भी बढ़ावा देना है। संभाग में तीन शुगर मिल चल रही है। इन्हें मजबूत करना है। इसके लिए गन्ने का रकबा बढ़ाने के साथ ही समय पर भुगतान भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि खेती में नवाचार बढ़ाना है जैसा पाटन के रसनारा में अभी सुगंधित धान के लिए प्रयोग आरंभ किए गए हैं। वैसे ही अन्य ब्लाकों में भी किसानों को नवाचार के लिए प्रेरित करते रहें।

रोजगार सृजन पर दें जोर-

       कमिश्नर ने कौशल विकास के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जेरेण्टोलाजी में बुजुर्गों का केयर जैसी कई विधाएं हैं जिनमें अभी रोजगार सृजन की संभावनाएं हैं। इस तरह की ट्रेनिंग उपलब्ध कराएं। रोजगार प्रदाताओं और हुनरमंदों के बीच दूरी कम हो इसके लिए वेबसाइट सृजित करें ताकि यह दोनों के लिए उपयोगी हो।

कमिश्नर महोदय द्वारा दिए गए अन्य निर्देश संक्षेप में –

       लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत सेवाएं  समय पर, सूचना का अधिकार का करें प्रकटीकरण, शहरी विकास में नियमितिकरण पर करें तेज कार्रवाई, छोड़े जा चुके खदानों में डेंजर बोर्ड ताकि बच्चे डूबने से बचे, हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत पेंशन समय पर, रिटायरमेंट पर मिलने वाले स्वत्व समय पर मिलें, जाति प्रमाणपत्र जन्म के साथ ही, सोलर एनर्जी को अधिकाधिक बढ़ावा दें।

Related Articles

Back to top button