अमरजीत भगत मंगल बाजार छावनी में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में आज शामिल होंगे
दुर्ग। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत बुधवार 25 सितंबर को मंगल बाजार छावनी में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आरंभ होगा।
#######
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के लिए 12 टीमें,
मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई 10 टीमें
कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने ली समीक्षा बैठक, विभागों को दिए आवश्यक निर्देश
वर्तमान में चल रहे मोबाइल मेडिकल यूनिट भी स्लम एरिया में जाकर करेंगे काम
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में भी अधिकारियों को दिए निर्देश
दुर्ग। जिले में स्वास्थ्य के बेहतर ढांचे के लिए अब हाट बाजारों में मेडिकल टीम तथा शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के लिए कैंप लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के लिए कैलेंडर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इसके क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 8 टीमें तैयार की गई हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ ही प्रत्येक नगर निगम में मोबाइल मेडिकल यूनिट भी योजना के क्रियान्वयन के लिए सहयोग करेंगे।
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने आज अधिकारियों को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए कैलेंडर तैयार कर लिया गया है और टीमों का गठन किया जा चुका है। शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन जांच आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम में चार सदस्य होंगे। इसमें एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्निशियन तथा एक एएनएम होगी। इसके लिए 12 जगहों का चिन्हांकन कर लिया गया है। इसके अलावा मणिकंचन केंद्र की कार्यकर्ताओं के लिए भी हेल्थ चेकअप की सुविधा उपलब्ध होगी।
लेक्टर ने कहा कि अधिकारी इन कैंप की नियमित मानिटरिंग करें। दल समय पर पहुंचे और इसके द्वारा किए गए रोज के कार्यों की समीक्षा करें। कलेक्टर ने कहा कि एनीमिया भी गंभीर समस्या है। इसके चिन्हांकन करने तथा इससे महिलाओं को बाहर लाने के लिए समुचित कार्ययोजना बनाना आवश्यक है। इस पर किए जा रहे कार्यों के संबंध में अधिकारी निरंतर मानिटर करें। कुपोषित बच्चों को पोषण के दायरे में लाने बनाए कार्ययोजना- कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत हर कुपोषित बच्चे को पोषित करना है। इसके लिए दिए जाने वाले पोषक आहारों के संबंध में योजना बना लें। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बना लें और इसे साझा करें। इसमें काउंसिलिंग की भी अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने जागरूकता सबसे अहम है। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से निरंतर काउंसिलिंग करें ताकि लोग कुपोषण के नुकसान को पहचान सके।