कबीरधाम (कवर्धा)
झिरना में मेले के दूसरे दिन हुआ मड़ई का आयोजन
समीपस्थ ग्राम झिरना में माघ पूर्णिमा मेले के दूसरे दिवस मड़ई का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों से यादव समाज के लोग अपनी-अपनी टोली के साथ पारंपरिक रंग-बिरंगी परिधान में सजकर लाठी चालन करते हुए शौर्य प्रदर्शन किया। नाचते-गाते प्राचीन शिवालय मंदिर व कुंड की परिक्रमा कर पूजा-स्थल पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना बाद दोहे लगाते हुए नृत्य किया। इसे देखने के लिए दूर-दराज गांव से लोग पहुंचे हुए थे। इसके अलावा मेले में दुकानों में अच्छी खासी भीड़ लगी हुई थी।