R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़
Trending

राजधानी में डबल मर्डर पर गृह मंत्री का बड़ा बयान, कहा – लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति … SSP ने कहा – सब स्पष्ट हो जाएगा …

रायपुर। राजधानी रायपुर में शादी के दो दिन बाद रिसेप्शन में दुल्हे और दुल्हन को शामिल होना था, कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था हो गई थी, मेहमान भी पूरी तरह से तैयारियों में लगे हुए थे लेकिन तभी एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद ख़ुशी का लम्हा मातम में बदल गया। जिस दुल्हा और दुल्हन को स्टेज पर जाना था उनकी लाश कमरे में मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया।

मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। दुल्हे ने पहले पत्नी पर चाकु से वार किया और बाद में खुद को भी चाकू मार कर आत्महत्या कर ली। वारदात कल मंगलवार देर शाम हुई थी।

दोनों की शादी 19 तारीख को हुई थी और कल मंगलवार 21 फरवरी को रिसेप्शन था जिसके लिए युवक तैयार होने कमरे में गया था। वहां उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से लड़ाई हुई जिसके बाद युवक ने पहले पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया और फिर उसके बाद खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतक युवक का नाम असलम पिता बसीर अहमद बताया जा रहा है जो संतोषी नगर नगर निवासी है। और मृतक युवती का नाम कहकशा बानो राजा तालाब निवासी है। पुलिस ने चाकू को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच चल रही है।

उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। अब तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक युवक ने पहले युवती को मौत के घाट उतारा और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद ही सब कुछ सामने आ पाएगा।

वहीँ इस मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान देते हुए कि राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिल्कुल ठीक है। जहां भी क्राइम हो रहा है उस पर फ़ौरन कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button