R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

चाम्पा के कोसे से लेकर पांडिचेरी के उत्पादों तक का विविध संसार सरस मेले में

गुणवत्तापूर्ण, सुंदर, स्थानीय और मौलिक उत्पादों को बढ़ाने एवं मंच देने की जिला प्रशासन की पहल को सराहा गृह मंत्री ने

 

       दुर्ग। सरस मेला 2019 के उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे। उन्होंने मेले के अवलोकन के साथ विविध क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे विभूतियों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरस मेले का बहुत सुंदर आयोजन यहां किया गया है। इसके माध्यम से स्वसहायता समूहों को अपने उत्पादों के विक्रय के लिए बड़ा बाजार मिला है। लोगों को यह जानने का अवसर भी मिला है कि कितना अच्छा काम यहां स्वसहायता समूहों द्वारा हो रहा है। भिलाई में यह पांचवा साल है। हर बार यहां से नागरिक अलग सी सामग्री लेकर जाता है, जो दूसरी जगह दुर्लभ है। यहां बस्तर आर्ट भी है। चाम्पा का कोसा भी है और पांडिचेरी का उत्पाद भी है। इतनी विविधता अत्यंत दुर्लभ है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां गुणवत्ता के संबंध में निश्चिंत हो सकते हैं। ऐसे उत्पादों को लेकर हम आत्मनिर्भर समाज की दिशा में बड़ा सहयोग दे सकते हैं। राज्य सरकार लगातार इन उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है।

       अपने संबोधन में दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा ने कहा कि सरस मेले में विविध प्रकार की सुंदर सामग्री स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने विपणन के लिए रखे हैं। मैंने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। हमारे प्रदेश के कई जिलों के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आर्थिक स्वावलंबन के लिए बड़ा काम आरम्भ किया गया है। प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह बहुत अच्छा कदम है। इस अवसर पर अपने संबोधन में संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने कहा कि सरस मेला कुटीर उद्योगों को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम है। मैंने भी यहां से कुछ सुंदर सामग्री खरीदी है। यह बहुत अच्छी है। इस अवसर पर अपने संबोधन में कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा कि 160 से अधिक स्टॉल यहां लगाए गए हैं। ये स्वसहायता समूहों को प्लेटफार्म देने का अच्छा माध्यम है। लगभग 2 करोड़ रूपए की बिक्री की संभावना है। 15 राज्यों से यहां स्वसहायता समूहों के लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरी मेहनत कर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाते हैं। आपकी जरूरत हो तो इन्हें खरीदें ताकि इन्हें अपने कार्यों को विस्तार देने का मौका मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button