R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने किया डॉ संजय दानी द्वारा रचित उपन्यास पंछीवाला का विमोचन

       दुर्ग। संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज आई एम ए भवन दुर्ग में हिंदी साहित्य अकादमी दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ संजय दानी द्वारा रचित उपन्यास पंछीवाला का विमोचन किया। संसदीय कार्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि इस उपन्यास में छत्तीसगढ़ी  का इनपुट है। इस उपन्यास की यह विशेषता काफी प्रशंसनीय है। हमारी सरकार राज्य की पहचान  संस्कृति  बोली भाषा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। ऐसे समय इस उपन्यास में छत्तीसगढ़ी भाषा का समावेश किया जाना  सचमुच अच्छी पहल है।  प्रदेश के नव निर्माण में हम संकल्पित होकर सेवा भाव से काम  कर रहे हैं।राज्य के युवाओं, किसानों  के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने पंछी वाला उपन्यास की रचना के लिए डॉक्टर  संजय दानी को शुभकामनाएं दी।

#######

 

संभागायुक्त द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण

 

       दुर्ग। संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने 15 नवम्बर को नगरीय प्रशासन विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कुछ स्थानों पर साफ-सफाई नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुपयोगी वस्तुओं का निपटारा करने तथा कार्यालय को साफ रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने नगर निगम कार्यालय दुर्ग में निरीक्षण के दौरान पुरानी पानी टंकी में लगातार पानी के रिसाव और पानी के अपव्यय  पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर निगम दुर्ग को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के भीतर इसे ठीक करने के निर्देश दिए। श्री वासनीकर ने संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निकायों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।  इस दौरान संयुक्त संचालक श्री एस के दुबे, आयुक्त नगर निगम दुर्ग श्री इन्द्रजीत बर्मन, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद दुबे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

#######

 

बोरई जवाहर नवोदय विद्यालय में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

युवाओं ने चुनाव में वोट डालने की ली शपथ

       दुर्ग। जिला प्रशासन द्वारा जाबो कार्यक्रम अंतर्गत दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया, छात्र छात्राओं को मतदान जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई, जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई में जाबो कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ जी0एस0 ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। मतदान जागरूक  कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री दिव्या वैष्णव ने जाबो कार्यक्रम तहत बताया कि पंचायत एव नगरीय निकायों के चुनाव के प्रक्रिया से अवगत कराया साथ ही छात्र-छात्राएं एव उनके पालकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई।इस कार्यक्रम में मौजूद सहायक संचालक कार्यलय जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन,प्राचार्या मंजू तिवारी,वरिष्ठ शिक्षक एस0के0 सिह,शिक्षक राजीवरंजन,पालक प्रतिनिधि विशाल श्याम कुँवर सहित समस्त स्टॉफ मौजूद थे। बच्चों द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ी हिंदी में स्लोगन एवं कविताओं के साथ मतदान जागरूक अभियान पर ड्राइंग बनाकर विद्यालय परिसर में  प्रदर्शित कर प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button