R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

कुम्हारी के लिये आज का दिन विकास की दृष्टि से स्वर्णिम रहा

      कुम्हारी। नपपा कुम्हारी के लिये आज का दिन विकास की दृष्टि से स्वर्णिम रहा, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोड़ों की लागत से होने वाले पांच विकास कार्यों के लिये भूमि पूजन किया।

       मुख्यमंत्री ने अधोसंरचना मद के अंतर्गत 1021.18 लाख रूपयों से वार्ड क्रमांक एक में स्थित बड़े तलाब का गहरीकरण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों हेतु, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत 20.54 लाख रूपये से वार्ड क्रमांक 24 जंजगिरी में गौठान निर्माण कार्य हेतु, 362.21 लाख रूपये से अधोसंरचना मद के अंतर्गत नया तालाब वार्ड क्रमांक 3 में गहरीकरण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों हेतु, अधोसंरचना मद से 100 लाख रूपय से विभिन्न विकास कार्य हेतु, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत 21.50 लाख रूपये से वार्ड क्रमांक 3 में गौठान निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नपपा अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय ने भूमि पूजन पर हर्ष व्यक्त किया।

        इस अवसर पर विशेष रूप से चैतन्य बघेल, राजेन्द्र साहू, मनीष बंछोर, रमाशंकर शुक्ला सहित सभी एल्डरमेन व सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button