R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं करायी?

रेत के अवैध घाट चलाने वालों से संबंध आड़े आ रहे है क्या?

रायपुर।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से इंकार करने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से सवाल किया है कि धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराते? रमन सरकार के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कितने अवैध खदान चलाने वालों को संरक्षण देते थे? सबको पता है। अजय चंद्राकर के जिस रिश्तेदार के मोबाईल पर अजय चंद्राकर को कथित धमकी दी गयी उसका रेत खदान से क्या संबंध है? राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के अंतिम व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है ऐसे में जब पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी दी जाती है तब उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित राज्य सरकार धमकी देने वाले के ऊपर सख्त कार्यवाही की बात करती है तो पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के द्वारा मामले में कार्यवाही नहीं करने का मांग करना दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल काली होने का जीताजागता सबूत है। पूर्व रमन सरकार के दौरान रेत माफियाओ को भाजपा नेताओं का पूरा संरक्षण था,पूर्व सरकार के मंत्रियो के रिश्तेदार ही रेत के खेल के बड़े खिलाड़ी थे। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ऊपर पद का दुरुपयोग कर रेत खदान अपने रिश्तेदारो को दिलाने का गम्भीर आरोप लगे थे, जिसकी शिकायत पीएमओ कार्यलय तक हुई थी।

Related Articles

Back to top button