नगरीय निकाय एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्रकारो से चर्चा के प्रमुख बिन्दु : कांग्रेस का नगरीय निकाय चुनाव का घोषणा पत्र
प्रारम्भ की जाने वाली नई योजनाएं :
# नागरिको को घर पहुंच सेवा मुहैय्या कराए जाने हेतु ‘मुख्यमंत्री मितान योजना‘ लागू की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लगभग सौ से अधिक शासकीय सेवाओं जैसे : ड्रइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल पेंशन, राजस्व अभिलेख प्राप्ति, जन्म प्रमाण पत्र आदि को घर पहुंच कर प्रदान किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री मितान के रूप में चिन्हाकिंत आठ से दस हजार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
# इंदिरा गांधी हरित अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण, शहरी बाड़ी एवं ऑक्सीजोन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन मोड़ पर कार्य किया जायेगा।
# शहरी क्षेत्रों में जवाहर योजना के माध्यम से सर्वसुविधायुक्त जिम की स्थापना की जायेगी।
# प्रत्येक निकाय के चिन्हित वार्डो में राजीव गांधी ज्ञानोदय केन्द्र स्थापित किये जायेंगे जिनमें ऑनलाइन रीडिंग जोन तथा पठन पाठन हेतु वाचनालय की सुविधा होगी।
# चलित ठेले व्यवसायिओं को वार्डो के प्रमुख स्थान पर वेंडिग जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जायेगा।
टेंकर मुक्त शहर, पेयजल उपलब्धता :
# आगामी गर्मी के मौसम तक प्रदेश के सभी शहर टेंकर मुक्त।
# एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के सभी घरों में मीटरयुक्त नल कनेक्शन के जरिए वाटर की ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध पेयजल।
# सभी शहरों में शुद्ध पेयजल के लिये आगामी तीन साल में जल आवर्धन योजना।
प्रशासनिक कसावट, घर पहुंच सेवा :
# संपत्तिकर, समेकित कर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान।
# घर बैठे वेबसाइट के जरिए आवेदन का आनलाइन नल कनेक्शन।
# आगामी छह माह में सभी शहरों में आनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा।
# परफॉर्मेस मॉनिटरिंग के लिये आम लोगों को उपलब्ध करायेंगे डेशबोर्ड।
# निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग, गुणवत्ता सुधार के लिये प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू।
स्वच्छता पर विशेष जोर :
# बड़े शहरों में अत्याधुनिक मशीनों से मेकनाइज स्वीपिंग।
# सभी आवासीय क्षेत्रों में दिन में एक बार, व्यावसायिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में दो बार झाडू सफाई व्यवस्था।
# नालियों की सफाई के लिये नई तकनीक, नालियों की डिजाइन में परिवर्तन।
# नालियों को ढंकने की व्यवस्था, नालियों में बहने वाले कचरे को जल स्त्रोंतो में जाने से रोकने जालियां।
शहर में भी सुराजी योजना, गाय, गौठान और जल संवर्धन पर फोकस :
# गौठान और कांजी हाउस को मजबूत किया जायेगा।
# गौठान, कांजी हाउस संचालन के लिये गोधन उत्पाद गोबर, गौमूत्र से नए उत्पाद निर्माण कर ड्राई डेयरी विकास।
# जलभराव वाली जमीन चिन्हित कर तालाब, पोखर निर्माण एवं उन्नयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के विभिन्न तरीकों से जल संवर्धन।
# गीले कचरे से खाद बनाने होम कम्पोस्टिंग (घरों में स्वच्छ घुरवा) बनाने की योजना शुरू होगी।
# जल संवर्धन में सहयोग करने वाले नागरिकों को जल संगवारी के तौर पर चिन्हित कर जलकर समेत अन्य करों में मिलेगी छूट।
आर्थिक, कौशल विकास से समावेशी शहर :
# पौनी पसारी योजना में प्रति ईकाई 30 लाख की लागत से 255 पौनी पसारी बजारों का विकासं
# परंपरा से संबंधित 12240 परिवारों के लिये रोजगार के नए अवसर।
# पौनी पसारी योजना से विकसित बजारों में व्यवसाय के लिये रोजाना दस रूपये के हिसाब से चबूतरा उपलब्ध कराया जायेगा।
महिलाओं के लिये :
# घाटो में महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।
# पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
# कामकाजी महिलाओं एवं उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में निवासरत छात्राओं के लिए सर्वसुविधा युक्त महिला/बालिका वसतीगृह एवं छात्रावास बनाया गया।
युवाओं के लिये :
# जवाहर जिम योजना के माध्यम से सर्वसुविधायुक्त जिम की स्थापना की जाएगी।
# चिन्हित वार्डो में राजीव गांधी ज्ञानोदय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
# जिसमें ऑनलाइन रीडिंग, जोन तथा पठन-पाठन के लिये वाचनालय की सुविधा होगी।
# शहर स्तर पर स्थानीय प्रतिभाओं व विभतियों को सम्मान देने के लिये महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार प्रारंभ किये जायेंगे। जिसमें नगर शिक्षक आवार्ड, नगर हितैषी अवार्ड, नगर खिलाड़ी अवार्ड आदि प्रदान किये जायेंगे।