जबलपुर हॉस्पिटल परिसर स्थित केंटीन से लिए गये खाद्य पदार्थों के नमूने
जबलपुर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अमले ने एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे के निर्देशन में जबलपुर हॉस्पिटल परिसर स्थित केंटीन दयाल केटरर्स पर आकस्मिक कार्यवाही कर मिलावट की आशंका पर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किये हैं।
एसडीएम आशीष पाण्डे के मुताबिक कार्यवाही में खाद्य पदार्थों के लिये गये नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। एकत्र किये गये नमूनों में दलिया, सूजी, घी, पापड़, बेसन और मिर्ची पावडर के नमूने शामिल हैं। कार्यवाही में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक अमरीश दुबे एवं विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पीडीएस सर्वे में हुई प्रगति की समीक्षा
जबलपुर। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज दोपहर आयोजित बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी श्रेणी के पात्रता पर्ची धारी परिवारों के सत्यापन के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सत्यापन कार्य की निगरानी के लिए तैनात सुपरवाइजरों को अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य की दिन-प्रतिदिन की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये गये। सुपरवाइजरों से कहा गया है कि यदि किसी सत्यापन दल के कार्य में प्रगति परिलक्षित नहीं होती है तो उस दल में शामिल कर्मचारियों को चेतावनी दें और इसके बावजूद भी वे इस कार्य में रूचि नहीं लेते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।
बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएचएन खान एवं जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला द्वारा सत्यापन के कार्य पर निगरानी रखने की प्रक्रिया से सुपरवाइजरों को अवगत कराया गया। बैठक में नगर निगम की उपायुक्त अंजू सिंह भी मौजूद थीं। इस अवसर पर बताया गया कि जिले के 4 लाख 2 हजार 255 पात्रता पर्ची धारी एवं बीपीएल परिवारों में से अभी तक 1 लाख 56 हजार 350 परिवारों के सत्यापन का कार्य किया जा चुका है।