अपनी सोच को मूर्त रूप देने समूह में करें कार्य – अंकित आनंद (दुर्ग कलेक्टर)
इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का समापन
दुर्ग। इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का समापन हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज का समय हर क्षेत्र में सामूहिक रूप से कार्य करते हुए किसी मुकाम को मूर्त रूप देने का है। विश्व स्तर पर वैज्ञानिक किसी बड़े प्रोजेक्ट्स पर सामूहिक रूप से कार्य करते है। उन्होंने कहा कि जीवन मे कुछ ऐसा कार्य करें जो नई सोच व दिशा तय करे। इसके लिए उन्होंने बाल वैज्ञनिकों को एक दूसरे के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन करने तथा समूह में चर्चा कर मॉडल पर कार्य करने प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में दुर्ग बालोद बेमेतरा व राजनांदगांव के 341 बाल वैज्ञानिकों के द्वारा 341 मॉडल की प्रदर्शनी में लगाया गया था।। जिसमे से 38 बेस्ट मॉडल को राज्य प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है।
इन चयनित बाल वैज्ञानिको को कलेक्टर ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ श्री कुंदन कुमार ने भी बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं एवं भविष्य में वैज्ञानिक बनने के लिए आशीर्वाद दिया।
#######
ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सजगता से ड्राइविंग करें तो दुर्घटनाओं में होगी कटौती
सुपेला में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा
दुर्ग। यातायात विभाग की कोशिश होती है कि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसके लिए नियमित बैठक कर रणनीति बनाई जाती है। जो भी सुझाव सामने आते हैं उन पर अमल किया जाता है। ब्लैक स्पॉट में सुरक्षा के उपाय किये जाते हैं। इन सब उपायों के साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन और सजग ड्राइविंग से काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यह बात कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कही। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए अधोसंरचना को बेहतर करने पर काम किया जा रहा है। साथ ही यातायात अमला निरंतर जागरूकता मुहिम पर भी काम कर रहा है। ट्रैफिक को लेकर हम सब जितने सजग होंगे। दुर्घटना की संख्या में उसी तरह कटौती हो सकेगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्ग-भिलाई में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के बीच यातायात विभाग द्वारा इसे नियंत्रित करने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया है। ट्रैफिक संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिये जो अवेयरनेस ड्राइव किये गए हैं। उसका अच्छा परिणाम सामने आया है। ट्रैफिक के नियमों के प्रति सजगता बढ़ने से दुर्घटनाओं में कटौती होती है।
ःः000ःः
राज्य स्तरीय गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव की प्रारंभिक तैयारी
दुर्ग। गुरूघासीदास लोक कला महोत्सव वर्ष 2019-20 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2020 को मंगल भवन भिलाई-03 (के सामने मैदान) सिरसा गेट चैक के पास जिला दुर्ग में आयोजित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में दिनांक 17.01.2020 को माननीय मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन मुख्य अतिथि होंगे। उक्त कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारी हेतु आज दिनांक 11.01.2020 को अंकित आनंद, कलेक्टर दुर्ग एवं श्री अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया एवं समुचित व्यवस्था हेतु समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से 800 पंथी कलाकार उपस्थित होकर अपनी कला का प्रदर्षन करेंगे, जिनके आवास एवं भोजन व्यवस्था के संबंध में भी कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देष दिया गया।