दुर्ग समाचार
अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु 24 जनवरी तक तिथि निर्धारित
दुर्ग। नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को 24 जनवरी तक अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि तक व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की जाएगी। भविष्य में आयोग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से बचने के लिए निर्धारित समय सीमा में अभ्यर्थियों को व्यय लेखा जमा करना अनिवार्य है।
#######
मतदान दिवस पर अवकाश घोषित
दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है। निर्धारित मतदान दिवस 28 जनवरी मंगलवार, 31 जनवरी शुक्रवार एवं 03 फरवरी सोमवार को संबंधित क्षेत्र में मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
#######
बंदी की मृत्यु की होगी दंडाधिकारी जांच
दुर्ग। केन्द्रीय जेल दुर्ग में दंडित बंदी छोटु उर्फ छुटकू पिता सोनू कलार को जेल गार्ड की अभिरक्षा में 28 दिसंबर की रात्रि में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग भेजा गया था। चिकित्सक द्वारा परीक्षण एवं जांच में मृत घोषित किया गया। दंडित बंदी की मृत्यु हो जाने पर जिला दंडाधिकारी ने मृत्यु की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छावनी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। मृृत्यु के संबंध में जांच बिंदु निर्धारित किया गया है। जिसमें विचाराधीन बंदी की मृत्यु के लिए जेलाधिकारी/कर्मचारी तो जिम्मेदार नहीं है। घटना किन परिस्थितियों में हुई, क्या इस घटना को टाला जा सकता था। अन्य बिंदु जो जांच अधिकारी उचित समझे। दंडाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन 01 माह में प्रस्तुत किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 31
#######
गणतंत्र दिवस एवं गांधी निर्वाण दिवस पर शुष्क दिवस घोषित
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित आनंद ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किया है। इस अवसर पर जिले में संचालित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें देशी एवं विदेशी मदिरा के भंडारण, परिवहन एवं विक्रय व सभी प्रकार का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
#######
विभागीय परीक्षा शुरू, संभागायुक्त औचक निरीक्षण पर पहुंचे बीआईटी
परीक्षा ले रहे अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के निर्देशों का पूरी तरह पालन कराना करें सुनिश्चित
राजस्व विभाग के अधिकारियों की परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया संभागायुक्त ने, दांडिक विधि की चल रही थी परीक्षा
दुर्ग। बीआईटी परिसर में आज विभागीय परीक्षा की शुरूआत हुई। इसमें दुर्ग संभाग के सभी प्रशिक्षु अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें विभागीय परीक्षा पास करने की अनिवार्यता है। आज परीक्षा के द्वितीय सत्र में संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर औचक निरीक्षण के लिए बीआईटी परिसर पहुंचे। जिस कक्ष में संभागायुक्त पहुंचे, वहां दांडिक विधि की परीक्षा हो रही थी। संभागायुक्त ने उन प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया जिन्हें परीक्षक को करना होता है। उन्होंने परीक्षकों से कहा कि विभागीय परीक्षा बेहद अहम होती है। इसके लिए जो भी गाइडलाइन दी गई है उसका पालन कराते हुए परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। विभागीय परीक्षा का उद्देश्य यह होता है कि विभाग से जुड़े हुए नियमों के संबंध में, विभाग से जुड़े हुए तकनीकी बारीकियों के संबंध में परीक्षार्थी पूरी तरह अवगत हो जाए ताकि विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के पश्चात उनका प्रोबेशन समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब दुर्ग संभाग में भी विभागीय परीक्षाएं आरंभ हो गई हैं। इससे पहले प्रशिक्षुओं को रायपुर जाना पड़ता था। कक्ष के परीक्षक ने बताया कि उनके कक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारी परीक्षा दे रहे हैं और अभी दांडिक विधि की परीक्षा हो रही है। संभागायुक्त ने कहा कि विभागीय परीक्षा बेहद अहम जिम्मेदारी है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अतएव परीक्षा अवधि में पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा का संपादन करें। उल्लेखनीय है कि विभागीय परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी से 20 जनवरी तक किया गया है। इसमें विभिन्न विभागों के परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। दुर्ग संभाग में दूसरी बार विभागीय परीक्षा का आयोजन किया गया है। औचक निरीक्षण के दौरान श्रीमती मोनिका कौड़ो एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।