R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

सुपरवाइजर भर्ती के लिए 16 जनवरी से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

       दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग में 16 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें विविड करियर बेबीलोन टावर के द्वारा अनेक पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। सुपरवाइजर पद के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु के 25 पद हैं जिसमें स्नातक बारहवीं अहर्ता मांगी गई है। वेतनमान आठ हजार रुपए से बारह हजार रुपए तक होगा। सर्वेयर के 100 पदों पर भर्ती होगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता बारहवीं मांगी गई है और वेतन सात हजार रुपए से ग्यारह हजार रुपए तक होगा। एकाउंटेंट के 5 पदों पर नियुक्ति होगी, इसके लिए अहर्ता स्नातक होगी और वेतनमान नौ हजार रुपए से बारह हजार रुपए होगी। सेल्स एवं मार्केटिंग के 20 पदों पर नियुक्ति होगी इसमें आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तथा शैक्षणिक अर्हता बीबीए अथवा एमबीए मांगी गई है। वेतनमान 12 हजार से 25 हजार रुपए तक का होगा। सेमीस्किल्ड के 20 पदों पर नियुक्ति होगी। शैक्षणिक योग्यता पांचवी अथवा आठवीं होगी। इसका वेतनमान आठ हजार से ग्यारह हजार रुपए होगा। अमसेमीस्किल्ड के सौ पदों पर भी नियुक्ति होगी। इसी तरह लुनिया फैब्रिकेशन के द्वारा 18 से 35 वर्ष आयु सीमा के लिए फिटर, वेल्डर, हेल्पर और इलेक्ट्रीशियन के विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी।

       प्लेसमेंट कैंप सुबह साढ़े दस बजे से आरंभ हो जाएगा। आवेदक अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पुलगांव चैक दुर्ग में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button