विविध ख़बरें
दो फेरे के लिए हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी, हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को 07 जनवरी से 28 जनवरी, 2020 तक तथा गाडी संख्या 01662 पुरी-हबीबगंज, पुरी से प्रत्येक बुधवार को 08 से 29 जनवरी, 2020 तक चलने की घोषणा की गयी थी।
पश्चिम मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार हबीबगंज एवं पुरी के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अपरिहार कारणों से इस गाडी के दो फेरों के लिए रदद किया गया है। हबीबगंज से दिनांक 21 एवं 28 जनवरी, 2020 को चलने वाली 01661 हबीबगंज-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं पूरी से दिनांक 22 एवं 29 जनवरी, 2020 को चलने वाली 01662 पुरी-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी।