हेल्मेट लगाएं ट्रिपल सवारी न चलाएं और सहेजें देश का भविष्य
वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, स्पीड पर नियंत्रण रखें तो कम होगीं दुर्घटनाएं
संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर और आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
दुर्ग। आप सभी उत्साही हैं जोश से भरे हैं। आप ही कंधे में देश का भविष्य टिका है। इसे जितना कुशलता से सहेजेंगें, उतने ही देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आप आगे बढेंगे। बस जरा सा एक काम करना है आपको हेलमेट लगाना है और ट्रिपल सवारी नहीं चलानी है। यह संदेश संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर एवं आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा ने युवाओं को बी.आई.टी. स्थित सभागार में दिया। संभागायुक्त श्री वासनीकर ने कहा कि थोड़ी सी सजगता आपके जीवन को बचा सकती है। अधिकतर दुर्घटनाएं हेल्मेट नहीं पहनने की वजह से घटती है। साथ ही स्पीड बढ़ा देने से भी घटती है। ट्रेफिक के संबंध में लागों को सजग करने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आपको एक जागरूक नागरिक बनाता है तथा कर्तव्यशील भी बनाता है। लोकतंत्र में अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों की भी बात की गई है। हम जितना कानून के पालन के प्रति सजग होंगे। देश में उतने ही बेहतर तरीके से व्यवस्था का संचालन हो सकेगा। इस मौके पर आईजी. श्री विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि यातायात जगरूकता के साथ ही हम सुरक्षा संस्कार के बारे में भी बता रहे हैं। यह सुरक्षा संस्कार क्या है? यह छोटी-छोटी सावधानियां हैं जिन्हें लोग कभी-कभी बरतना भूल जाते हैं। जैसे कभी-कभी जेब्रा क्रासिंग होने पर भी उसका उपयोग नहीं करना। वाहनों में हाॅर्न हेड लाईट व पार्किंग लाईट का उपयोग नहीं करना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाना, वाहनों में ओवर लोडिंग की वजह से भी दुर्घटनाएं होती हैं। आप लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने 112 की सुविधा दी है। आपके साथ किसी भी तरह से अभद्र व्यवहार होता है अथवा आप कोई अस्वभाविक घटना देखते हैं तो इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं। आपके पास पुलिस शीघ्रता शीघ्र आएगी। कार्यक्रम में संभागायुक्त और आईजी ने यातायात सुरक्षा संस्कार कार्यक्रम के दौरान की गई गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान बी.आई.टी. के प्रधानाचार्य श्री प्रशांत एव ंबी.आई.टी काॅलेज के छात्र-छात्रएं मौजूद थे।
5 प्रतिशत स्पीड घटाएंगे दुर्घटना घटेगी 30 प्रतिशत तक- कार्यशाला में बताया गया कि गति के नियंत्रण से दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण रखा जा सकता है। केवल 5 प्रतिशत स्पीड घटाने से दुर्घटना की आशंका 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इस अवसर पर विडियो के माध्यम से दिखाया गया कि किस प्रकार से मामूली असावधानी बरतने से गंभीर दुर्घटना घट जाती है।
#######
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र उतई केन्द्र क्र. 1 में कार्यकर्ता की भर्ती के लिए 29 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (शहरी) अंतर्गत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती के लिए 03 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण एवं शहरी से संपर्क कर सकते हैं।
#######
कुपोषण के जाल से बाहर आई बिंदिया
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से आया परिर्वतन
दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग (शहरी) के परिक्षेत्र-बोरसी अंतर्गत वार्ड क्रं.-48 उत्कल नगर दुर्ग अंतर्गत पिता श्री लिंगराज एवं माता श्रीमती सरिता के घर तीन साल पहले 8 अक्टूबर को दूसरी संतान के रूप में एक स्वस्थ बालिका बिंदिया जन्म लिया। माता-पिता पुत्री के जन्म से प्रसन्न थे। लेकिन निम्न आय वर्ग से संबंधित होने के कारण जीविकोपार्जन हेतु बच्ची को उसके 05 वर्षीय बड़े भाई के साथ घर पर छोड़ कर जाने लगे, जिसके कारण बच्ची धीरे-धीरे कुपोषण का शिकार होंने लगी।
मान. मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत दुर्ग जिले में सुपोषण अभियान का शुभारंभ गांधी जयंती के दिन हुआ। योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं को क्रमशः कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया। इसी योजना अंतर्गत बच्ची कुमारी बिंदिया को भी शामिल किया गया। उस समय उसका वजन 08 किलोग्राम था एवं बच्ची गंभीर कुपोषण का शिकार थी।
माह-नवंबर 2019 से आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्ची को सप्ताह में 05 दिन मुंगफली, सोया, गुड़ की चिक्की एवं एक दिन शनिवार को मौसमी फल का सेवन नियमित रूप से कराया गया। बाल संदर्भ योजना अंतर्गत बच्ची को लाभांवित कराते हुए मल्टी विटामिन, आयरन, कैल्शियम सीरप उपलब्ध कराया गया एवं स्व-सहायता समूह के द्वारा प्रोटीन पाउडर उपलब्ध कराया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता बाघ ने समस्त सामाग्रियों का सेवन कुमारी बिंदिया को नियमित समय अनुसार कराना सुनिश्चित किया। कार्यकर्ता द्वारा बच्ची के माता-पिता को उसके पोषण स्तर में सुधार लाने एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। परिक्षेत्र की पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा मिश्रा द्वारा नियमित गृह भेंट कर बच्ची के वजन का अवलोकन किया गया था बच्ची को नियमित रूप से रात्रि के भोजन में अण्डे व दालों के उपयोग करने की समझाईश दी गई।
इस तरह बच्ची कुमारी बिंदिया का माह-दिसंबर 2019 के अंत तक वजन 9.6 किलोग्राम हो गया और बच्ची कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आ गई है।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है एवं वर्तमान समय में दुर्ग जिले के 10104 कुपोषित बच्चों में से 2126 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ चुके हैं। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार इस योजना अंतर्गत माताओं एवं बच्चों को अभियान के केन्द्र बिंदु में रखकर सुपोषण अभियान को सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सुपोषित जन अभियान का रूप दिया गया है, जिसके अच्छे परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं।
#######
तेजी से डिजिटल प्लेटफार्म अपना रहा राजस्व विभाग, निकट भविष्य में मोबाइल में भूमिस्वामी को मिल सकेंगे सारे अपडेट
समीक्षा बैठक में राजस्व सचिव श्री सुबोध सिंह ने दिए अधिकारियों को अधिकाधिक कार्यों को डिजिटल प्लेटफार्म में लाने दिए निर्देश
कलेक्टर ने सभी खसराधारकों के मोबाइल नंबर अद्यतन करने अधिकारियों को दिए निर्देश
दुर्ग। लोगों के काम सरलतापूर्वक और शीघ्रताशीघ्र निपटें, इसके लिए राजस्व विभाग डिजिटल मोड का अधिकाधिक उपयोग करेगा। इसके लिए डिजिटल माध्यम में कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सर्वोच्च प्राथमिकता में से राजस्व विभाग के माध्यम से लोगों को मिल रही सुविधा है। यह सहजता से मिल सकें, इसके लिए अनेक सुधार सिस्टम में किए गए हैं। सिस्टम को डिजिटल बनाया जा रहा है तथा जवाबदेही बढ़ाई गई है। इसके लिए सिस्टम को स्ट्रीमलाइन किया गया है। बीते महीनों में अनेक सर्कुलर इस संबंध में निकाले गए हैं। आप सभी को सभी मानदंडों में खरे उतरना है ताकि आम जनता के सरोकारों से सीधा जुड़े इस विभाग के कार्यों से लोग पूरी तरह संतुष्ट हो सकें। यह बात राजस्व सचिव श्री सुबोध सिंह ने आज दुर्ग जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही । उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यों को डिजिटल प्लेटफार्म में अधिकाधिक लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भूमिस्वामी के मोबाइल फोन में उसके भूमि उपयोग से संबंधित किसी भी तरह की अपडेट तुरंत मिल जाएगी। चाहे खसरा परिवर्तित होने की सूचना हो अथवा विक्रय की सूचना हो अथवा लगान की सूचना हो। जिस तरह बिजली बिल पटाने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग किया जा सकता है उसी तरह अर्थदंड अथवा लगान पटाने के लिए भी डिजिटल माध्यम का उपयोग कर पाएंगे। कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने जिले में ई-कोर्ट में चल रहे आवेदन की वस्तुस्थिति की जानकारी दी। राजस्व सचिव ने कहा कि ई-कोर्ट से अनेक लाभ हो रहे हैं। पक्षकार को सूचना मिल जाती है। सूचनाओं का जल्द स्थानांतरण हो जाता है। राजस्व सचिव ने कहा कि डिजिटल सिस्टम होने से बहुत सारे रजिस्टर मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदनों के निराकरण की समयसीमा के भीतर की स्थिति की जानकारी भी मिलती रहेगी। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी खसराधारकों के मोबाइल नंबर अद्यतन किये जाएं ताकि सभी डिजिटल प्लेटफार्म में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठा सकें और उनके पास त्वरित सूचनाएं मिल जाएं।
राजस्व सचिव ने कहा कि आधार में कहीं-कहीं नाम की त्रुटि है जिसकी वजह से कुछ किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की तीसरी किश्त नहीं मिल पाई है। इसे दुरूस्त करा लें। साथ ही अधिकाधिक किसानों को इस योजना से जोड़ें ताकि छोटे और सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपनी जोत को बेहतर करने कुछ निवेश कर सकें। कलेक्टर श्री आनंद ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए और दैनिक प्रगति की रिपोर्ट देने कहा। राजस्व सचिव ने किसानों के लिए मानधन योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए अब तक जिले में दस हजार से अधिक किसानों ने आवेदन जमा कर दिये हैं। सीएससी में इसके लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि इस योजना में मामूली प्रीमियम राशि जमाकर किसान 3000 रुपए मासिक पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। पेंशनभोगी के नहीं रहने पर उसके पति अथवा पत्नी को पेंशन राशि का पचास फीसदी प्राप्त करने का हक होगा। राजस्व सचिव ने जिले में पट्टा वितरण और इससे संबंधित अन्य कार्रवाईयों की समीक्षा भी की। श्री सिंह ने सीमांकन, नामांतरण एवं अन्य मामलों की वस्तुस्थिति की समीक्षा भी की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#######
निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस के दिन अवकाश
दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत कारखाना अधिनियम 1948 तथा छग दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों-संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत उन श्रमिक-कर्मचारियों को मतदान के दिन अर्थात 28 जनवरी मंगलवार, 31 जनवरी शुक्रवार, 3 फरवरी सोमवार को राज्य शासद द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह के सात दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम और द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान की सुविधा दिये जाने के निर्देश दिेए गए हैं।
#######
छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय, अंजोरा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल 2020 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में मान.कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर के मुख्य आतिथ्य एवं अधिष्ठाता डाॅ.एस.पी.तिवारी की अध्यक्षता तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव निर्देशकगण, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया है।
इस तीन दिवसीय स्पोर्टस एण्ड गेम्स इंटर हाऊस काॅम्पीटीशन में बाॅलीवाॅल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, 100 मीटर दौड़ एवं अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है। छात्र/छात्राओं को खेल मैदान में प्रतिभागी टीम त्रिशुल हाउस, अग्नि हाउस, पृथ्वी हाउस एवं नाग हाउस में बांटा गया है।
वार्षिक खेल स्पर्धा में मान.कुलपति जी द्वारा छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गई। उन्हांेने अपने उद्बोधन मंे कहा कि प्रतिभागी खेल भावना से खेलंे। खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है तथा स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करता है। विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेने से शरीर भी स्वस्थ रहता है, प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए आर्शीवाद दिया। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन डाॅ. निधि रावत एवं क्रीडा अधिकारी डाॅ.शब्बीर अन्नत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
#######
कोई दिक्कत हो तो बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थी व्हाटसअप नं. 7000629021 पर करें संपर्क
दुर्ग। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले शासकीय विद्यालयों के परीक्षार्थीयों के विषयगत समस्या निवारण के लिए शिक्षा विभाग द्वारा व्हाटसअप नं. 7000629021 जारी किया गया है। सभी प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों को बताया जाए कि पहले विषयगत समस्या के लिए अपने शिक्षकों से संपर्क करें। यदि इसका समाधान नहीं हो पाता है तो इस व्हाटसअप नं. का प्रयोग करें। व्हाटसअप नं. के साथ ही नाम कक्षा विषय और समस्या अवश्य भेंजे।
#######
राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का शुभारंभ
गुरु घासीदास ने समतामूलक समाज का राह दिखाया, बाबा जी के संदेश को आत्मसात कर अपने जीवन को सार्थक बनाये -मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
दुर्ग।राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आज भिलाई 3 स्थित मंगल भवन में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह ने शुभारंभ करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर समता मूलक समाज का संदेश दिया है। बाबा जी ने सत्य अहिंसा का संदेश देकर सभी जीवों के प्रति प्रेम करुणा का उपदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन धरती में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। इनमे गुरु घासीदास सर्वोपरि है जिन्होंने समूचे समाज को एक सूत्र में बांधने और ऊंच नीच के भेद को मिटाने का संदेश दिया। मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा जी के संदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के माध्यम से काम कर रही है। सरकार राज्य की कला संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रही है। अनुसूचित जाति जनजाति के लोगांे की हितों के संवर्धन के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इन वर्ग के युवाओं और विद्यार्थियों को सुविधा मुहैया करा रही है जिससे इनका सही विकास हो सके। मंत्री श्री टेकाम ने लोगो को आहवान करते हुए कहा कि सभी बाबा जी के संदेश को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारकर अपना जीवन सिद्ध करे। डोंगरगढ़ विधायक श्री भुवनेश्वर सिंह बघेल ने कहा कि पंथी नृत्य के माध्यम से गुरु घासीदास के संदेश को सुनने और देखने का मौका मिलता है। इस प्रकार का आयोजन होने से हमे अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं को देखने समझने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा कि गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव के माध्यम से पंथी के बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा। जिला प्रशासन इसे बेहतर ढंग से आयोजन करने संकल्पित है।
गौरतलब है कि 2 दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 30 पंथी नर्तक दलों के बीच प्रतियोगिता होगी। समापन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 जनवरी को पुरस्कृत करेगें। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इसके पूर्व राज्य सरकार द्वारा राज्य की संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से आदिवासी महोत्सव युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर में कर चुके है।
पंथी नृत्य दलों की गति देख चकित रह गए दर्शक -प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न पंथी दलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उनकी गति और नृत्य के हुनर को देखकर दर्शक मुग्ध हो गए। देर तक मंत्रमुग्ध दर्शक छत्तीसगढ़ी संस्कृति की इस अनमोल विधा को देखते रहे और नृतक दलों की हौसला अफजाई करते रहे। दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे लाने के लिए आयोजित गुरू घासीदास लोककला महोत्सव के आयोजन के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।