R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

गर्मी में धान इतर फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित करने आ रहे नतीजे

पिछले साल रबी में मक्का में 6597 हेक्टेयर था, इस बार 8347 हेक्टेयर रकबा में अब तक बोनी

संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने ली समीक्षा, सभी संभागीय स्तर के अधिकारी रहे मौजूद

मत्स्यपालन पर भी संभागायुक्त ने दिया जोर

 

       दुर्ग। गर्मी में धान से इतर दूसरी फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित करने के नतीजे सामने आ रहे हैं। पिछली बार मक्का का रकबा 6597 हेक्टेयर था, इस बार यह रकबा 8347 हेक्टेयर हो गया। संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने आज संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक की शुरूआत गर्मी में धान इतर फसल के प्रोत्साहन को लेकर ही की। संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि मोहला-मानपुर में और कवर्धा में मक्का के क्षेत्र के रकबे में काफी विस्तार हुआ है। दलहन और तिलहन के विस्तार के लिए भी मिनीकिट का वितरण किया गया है। पैरादान के मामले में भी संभाग में काफी प्रगति हुई है और अब तक पचास हजार क्विंटल पैरादान हो चुका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ में 7 प्रतिशत किसानों की बढ़ोत्तरी हुई और 25 प्रतिशत रकबे का विस्तार हुआ। रबी के लिए भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। संभागायुक्त ने कहा कि इसके साथ ही कंपोस्ट खाद के माध्यम से जैविक खेती की ओर भी अधिकाधिक किसानों को बढ़ाने का लक्ष्य लेकर कार्य करें।

       मलेरिया उन्मूलन में माडल जिला दुर्ग, डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए की प्रशंसा- संभागायुक्त ने कहा कि बीती बैठकों में स्वास्थ्य के संबंध में जो निर्देश दिए गए, उनका बेहतर तरीके से अनुपालन हुआ, स्वास्थ्य के संबंध में जो प्रगति दर्ज की गई, वो प्रशंसनीय है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन में दुर्ग माडल जिला रहा है तथा इस बार डेंगू नियंत्रण में भी प्रभावी सफलता मिली है। संभागायुक्त ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण अभियान से कुपोषण दूर करने का गहरा संबंध है। इसके साथ ही स्लम स्वास्थ्य और मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना पर भी कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी आदिवासी छात्रावासों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा इस संबंध में अवगत कराएं। संभागायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्रों में मुनगा रोपण के संबंध में भी जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि चिन्हांकित स्थलों में मुनगा रोपण का कार्य किया जा चुका है।

       लोक सेवा गारंटी के लिए पदाविहित अधिकारी होंगे नियुक्त- लोक सेवा गारंटी के क्रियान्वयन के लिए पदाविहित अधिकारी सभी विभागों में नियुक्त करने होंगे। इस संबंध में की गई प्रगति की जानकारी भी संभागायुक्त ने ली। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी के क्रियान्वयन पर सर्वोच्च स्तर से मानिटरिंग की जा रही है। सेवाओं को समय पर दें और इस संबंध में पदाविहित अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।

       पौने चार करोड़ से बन रहे आजीविका केंद्रों का निर्माण पूर्णता की ओर- संभागायुक्त ने जिलों में बनने वाले आजीविका केंद्रों के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली। आरईएस विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिन स्थलों को चिन्हांकित किया गया था, वहां काम समाप्ति की ओर है। यहां पेवर ब्लाक, चैन लिंकिंग फैंसिंग आदि कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा वहीं पर बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा।

       मोंगरा के पानी को खरखरा में लाने की सैद्धांतिक स्वीकृति- संभागायुक्त ने जलसंसाधन विभाग के कार्यों की भी जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभी 232 करोड़ रुपए के 95 कार्य संभाग में प्रगतिरत हैं। इनमें नहरों की लाइनिंग का कार्य प्रमुख है। नहीं भरने वाले जलाशयों को लिंक किया जा रहा है। मोंगरा के पानी का काफी हद तक उपयोग नहीं हो पाता, इसे खरखरा से जोड़ने की योजना को सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।

       सरोधा दादर में बैगा हट्स तैयार, जल्द पर्यटकों के लिए खुलेंगे- संभागायुक्त ने संभाग में पर्यटन की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरबा में बुका जैसी जगह केरल के किसी बैकवाटर सा आनंद देती है। संभाग में कई ऐसे स्थल हैं जिनमें पर्यटन संभावनाएं मौजूद हैं। इन्हें आगे बढ़ाएं और पर्यटकों को यहां पहुंचने प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने डैम जैसे स्थलों पर एवं खतरनाक स्थलों पर डेंजर साइन लगाने के निर्देश भी दिए। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सरोधा दादर में बैगा हट्स तैयार हो गए हैं जल्द ही इनका शुभारंभ किया जाएगा।

       परीक्षा का समय चैबीस घंटे बिजली सुनिश्चित रखें- संभागायुक्त ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का समय है चैबीस घंटे अबाधित बिजली की आपूर्ति रखें। शहरी क्षेत्रों में गौठान के लिए तथा डाग बाइट को रोकने डाग हाउस जैसे उपाय के संबंध में भी उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग से जानकारी ली तथा इस पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की भी विशेष रूप से समीक्षा की तथा धान की सुरक्षा और इसके समय समय पर प्रभावी उठाव के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

       शेर की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा दोनों अहम, इसे देखते हुए रखें नजर- संभागायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों से मनगट्टा क्षेत्र में बीते दिनों घुस आए शेर के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा बहुत अहम है। साथ ही शेर भी सुरक्षित रहे, इस तरह लगातार मानिटर करें और इस दिशा में लगातार शेर के लोकेशन की मानिटरिंग करें।

Related Articles

Back to top button