R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ी फिल्म दईहान को दर्शकों का मिला अच्छा प्रतिसाद

       कुम्हारी। छत्तीसगढ़ फिल्म दईहान सात फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ के कई टॉकीज़ों मेंं एक साथ प्रदर्शित हुई। फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। फिल्म के प्रमोशन के लिये फिल्म कलाकारों ने भी टॉकिज़ों में अपनी रंगीली उपस्थिति दर्ज करायी। वे दर्शकों के साथ संवाद के साथ सेल्फ़ी भी लेते रहे। दुर्ग  के अप्सरा टॉकिज़ में फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐसा ही खुशनुमा महौल में फिल्म की नायििका जाागेश्वरी मेश्राम ने दर्शकों से रुबरु होतेे हुुये बातचीत की। उन्होने कहा की छत्तीसगढ़ की असल संस्कृति नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी है, जो कि इस फिल्म का केंद्रीय कथानक है। फिल्म में कृत्रिमता से दूर रख नैसर्गिक प्रकाश मे शुटिंंग की गई हैै। इस लिए यह फिल्म यथार्थ के करीब लगती है। फिल्म में संगीत कर्णप्रिय बन पड़ा है। टीमवर्क से फिल्म यादगार बन गयी है।

       फिल्म देखने के बाद वरिष्ठ पार्षद नीतू रावते, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्रि निशा परघनिया देशमुख, युवा व्यवसायी विनय राठौड व THOMSON NEWS के प्रबंध संपादक रफेल थोमस ने गुलदस्ता भेंट कर फिल्म की हीरोइन जागेश्वरी मेश्राम को शुभकामनाएं दी।

       उनकी आने वाली बेहतरीन फिल्म है ‘जय शीतला मां’। उम्मीद है कि इस छोलीवूड फिल्म दईहान की तरह दर्शकों का प्यार आने वाली फिल्मों को भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button