बगुले के तपस्या के भांती है भाजपा का धरना
रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आस्तित्व के संकट से गुजर रही है भारतीय जनता पार्टी का किसान प्रेम बगुले की तपस्या के समान है और आज उक्त धरना किसान विहीन रहा एवं किसानों के शोसकों के द्वारा किया गया था। मजे की बात यह है कि भाजपा के समस्त बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, पूनम चंद्राकर सहित सभी बड़े नेताओं ने अपना पुरा ध्यान बेचा और भविष्य में 2500 रूपये सर्मथन मूल्य का लाभ लेंगे।
छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार ने 82.80 लाख मेटरिकटन धान कुल 18,20,831 किसानों के खरीदा है जो कि पंजीकृत किसानों का 93.13 प्रतिशत है तथा इन सिनों को 14,751 करोड़ रूपये की राशी इन किसानों के खातों में पहुंच गई है और मात्र 442 लाख रूपये पहुंचना आज दिनांक तक शेष है इस दौरान लगभग 61 प्रतिशतम धान का उठाव हो चुका है तथा मात्र 39 प्रतिशत धान वर्तमान मं धान खरीदी केन्द्रों में है तथा टोल फ्री नंबर में इस खरीदी के दौरान कुल 1645 शिकायते आई जिसमे से 82 प्रतिशत का निराकरण कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि खरीदी के दौरान बारदाने 18-19, 19-20, 50-50 प्रतिशत इस्तेमाल किया गया जो कि प्रर्याप्त एवं सरप्लस रहा।