मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता के द्वारा सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य के लिए संरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल मे आज दिनांक 24.02.2020 को मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर श्री श्याम सुंदर गुप्ता के द्वारा संरक्षा कोटि के 03 कर्मचारियों श्री पिंटु कुमार, पेट्रोलमैन/ डी. टी. एम./ 3/ भाटापारा, श्री ईश्वर लाल, चाबीदार/डी. टी. एम.-34/बी. एम. वाई एवं श्रीमति गुलमत बाई साहू, टेकनिशियन-1/रायपुर के द्वारा कार्य के दौरान सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कर्मचारियों को कार्य निष्पादन के दौरान ग्लूड ज्वाइंट फिश प्लेट का क्रेक होना पाया जाना, रेल फ्रैक्चर को पहचानने एवं हैंगर पीन की कमी होना पाया गया तथा संरक्षा से संबंधित अच्छी जानकारी एवं संरक्षा के प्रति सजग पाये जाने के फलस्वरुप नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने इनकी सजगता, सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की सराहना करते हुए ड्यूटी के दौरान संरक्षात्मक दृष्टिकोण को बनाये रखने के लिए बधाई दी। यह पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मीटिंग के दौरान उपस्थित शाखा अधिकारी की मौजुदगी में मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर के हाथों प्रदान किया गया ।
——————-