भूखे लोगों की भोजन व्यवस्था के लिए करें खुलकर दान, सेवा भावी लोगों और संगठनों से आगे आने की प्रशासन ने की अपील
दान से प्राप्त राशि से बड़े पैमाने पर हाईजिनिक लंच पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों में किये जायेंगे वितरित
वालंटियर करेंगे वितरित, इससे सेवाभावी लोगों को घर से बाहर जाने का खतरा भी नहीं उठाना पड़ेगा और सेवा का अवसर भी उपलब्ध होगा
नवरात्रि पर्व में अनेक श्रद्धालू कन्या भोजन कराते हैं। लाॅकडाउन के चलते इस में दिक्कत होगी। इस दौरान दान राशि से अनेक परिवारो की कन्याओं को भी मिल सकेगा भोजन।
दुर्ग। सम्पूर्ण विश्व में आई कोरोना वायरस की आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेवाभावी संगठनों और नागरिकों से अपने नागरिकों की पोषण, सुरक्षा के लिए मुक्त हस्त से संकट में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है। इसके लिए सेवा भावी नागरिक/संस्थाएं/संगठन घर मे सुरक्षित रहते हुए भी लोगों की मदद कर सकते हैं। नागरिको/संस्थाओं/संगठनो के द्वारा दान की गई सहयोग राशि से लोगों के लिए लंच पैकेट तैयार कराए जाएंगे। यह पैकेट पूरी तरह हाईजिनिक होंगे और इनके वितरण में संक्रमण से रोकथाम के विशेष उपायों की व्यवस्था होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने वालंटियर्स तैयार कर लिए हैं। चूंकि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे आपदा ग्रस्त लोगों का चिन्हांकन किया जा रहा है अतएव आपके द्वारा दी गई सहयोग राशि का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा। सेवाभावी संस्थाओं/नागरिकों द्वारा चिन्हांकित जगहों पर भी उनकी सहयोग राशि से जरूरतमंदों को लंच पैकेट पहुंचाए जा सकेंगे। वर्तमान में नवरात्रि पर्व भी चल रहा है। अनेक परिवारो मे इस दौरान कन्या भोजन कराने की परंपरा है। ऐसे दान-दाताओं द्वारा दी दान राशि से अनेक परिवारो की कन्याओं तक भोजन सुरक्षित तरीके से पहुंच सकेगा। जिला प्रशासन के द्वारा पृथक से इसके लिए बैक खाता भी खोला जा रहा है। साथ ही विभिन्न स्थानों जैसे नगर निगम कार्यालय दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं भिलाई चरोदा में इससे संबंधित काउंटर्स भी खोले जा रहे हंै। इस बैंक खाते अथवा संबंधित काउंटर्स में दान दाता राशि जमा करा सकेगें। इसके लिए अथवा इससे संबंधित किसी भी तरह की पहल के लिए इसका समन्वय कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन के मोबाइल नंबर 6262470000 पर संपर्क किया जा सकता है।