गेट अकैडमी के संचालक ने महापौर के नाम से 3 लाख रुपए का दिया चेक
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन के चलते, जरूरतमंद लोगों के लिए राशन /खाद्य सामग्री की मदद करने गेट अकैडमी के संचालक ने महापौर के नाम से 3 लाख रुपए का दिया चेक
दुर्ग। गेट अकैडमी के संचालक उमेश धांडे ने जरूरतमंदों लोगों की मदद करने के लिए महापौर देवेंद्र यादव के नाम से आज निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी को 3 लाख रुपए का चेक सौंपा इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू उपस्थित रहे।
वही बलवीर शेरगिल ने लगभग 20,000 रुपए की राशन सामग्री जिसमें चावल, दाल, आटा, टूथपेस्ट, साबुन, हल्दी, मिर्ची, धनिया, तेल, चाय पत्ती, शक्कर, आदि सम्मिलित है निगम को आज प्रदाय की। बलवीर शेरगिल ने बताया कि दिनांक 22 मार्च से उन्होंने राशन प्रदाय करने की शुरुआत की है और अब तक खुर्सीपार, कुरूद एवं पावर हाउस क्षेत्र सहित अन्य स्थलों पर 143000 रुपए की सामग्री का वितरण जरूरतमंदों को किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परिस्थिति में हमें निस्वार्थ रूप से जरूरत मंद लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में कई असहाय लोग है जिन्हें राशन की किल्लत है उन्हें राशन सामग्री मुहैया कराने विभिन्न संगठन, समाज सेवी , प्रबुद्ध जन सामने आ रहे हैं। परंतु मांग को देखते हुए और राशन की आवश्यकता अत्यधिक है। प्रतिदिन कार्य कर रोजी-रोटी कमाने वाले लोग, भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले, मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले तथा ऐसे कुछ लोग जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है उन लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, संगठन, समुदाय, व्यापारी गण एवं अन्य लोगों से अपील है कि इस कठिन परिस्थिति में इनकी सहायता करने के लिए अपने क्षेत्र के निगम जोन कार्यालय के नोडल अधिकारी जोन आयुक्त से राशन या अन्य सामग्री प्रदाय करने के लिए सहयोग हेतु संपर्क कर सकते हैं प्रत्येक जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनके नंबर पर किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए भी संपर्क किया जा सकता हैं।
राशन या अन्य सहायता प्रदाय करने हेतु जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7879152951, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि मोबाइल नंबर 7050344444 ,जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त महेंद्र पाठक एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9406045450 जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 8319517473, जोन क्रमांक पांच सेक्टर क्षेत्र के लिए प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन मोबाइल नंबर 8319142429 पर संपर्क कर सकते हैं। नगर पालिक निगम भिलाई के उपायुक्त तरुण पाल लहरें ने शहर के सभी संगठन, समाजसेवियों, व्यापारी गण, समुदाय एवं अन्य लोगों से अपील की है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है ऐसे लोगों की मदद के लिए इस मुश्किल घड़ी में आगे आए और इस नेक कार्य में भागीदार बने। निगम के अन्य हेल्पलाइन नंबर 9109176182 पर संपर्क करके भी जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है।
#######
निगम क्षेत्र के 130 हाथ धुलाई केंद्रों में हाथों की करा रहे अच्छे से सफाई
दुर्ग। निगम प्रशासन द्वारा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर प्रारंभिक समय में ही वाशबेसिन की व्यवस्था निगम के विभिन्न स्थानों पर कर दी गई थी। कोविड- 19 नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण के रोकथाम हेतु शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। निगम प्रशासन की टीम संपूर्ण निगम क्षेत्र में पाम्प्लेट व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु जागरूक कर रहे है कि हाथों की बार-बार अच्छे से सफाई करें और एक दूसरे से एक मीटर का सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। निगम प्रशासन आमजन से से अपील कर रही है कि अतिआवश्यक कार्य के बिना घर के बाहर न निकल। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार के एडवाइजरी का अनुपालन कराने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई निगम क्षेत्र में 130 स्थलों पर हाथ धुलाई की व्यवस्था की गई है जहां पर प्रतिदिन लोगों का हाथ धुलवाया जा रहा है। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सभी सार्वजनिक सुलभ शौचालय, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, जोन कार्यालय एवं मुख्य कार्यालय में स्थापित हाथ धुलाई केन्द्र में आम लोगों व आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को हाथों को बार बार धोने व 20 सेकंड तक अच्छे से धुलाई करने तथा बिना हाथ धोए मुंह व चेहरे को न छूने की जानकारी दे रहे है। निगम का अमला फैलने वाले वायरस से बचाव हेतु आम जन को मास्क लगाने तथा एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की अपील कर रहे हैं।