R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

आश्रय स्थल में ठहरे हुए बेसहारा लोगों की निगम के अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन कर रहे हैं निगरानी, ताकि न हो इन्हें कोई परेशानी

 

       दुर्ग। आश्रय स्थल में ठहरे हुए बेसहारा लोगों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन निगम के अधिकारी/कर्मचारी कर रहे हैं ताकि इन्हें कोई परेशानी न हो, और इसका भी ध्यान रखा जा रहा है कि यहां पर ठहरे हुए लोग कहीं बाहर न जाएं। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे लोग जो लॉक डाउन के दौरान शहर से बाहर जा नहीं पा रहे हैं, जिनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है, कार्य आदि के बंद के दौरान भटके हुए लोग, रास्तों पर फुटपाथ किनारे सोने वाले लोग, ऐसे लोग जो बेघर हैं और खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है इन लोगों को आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम के आश्रय स्थलों में ठहराया गया है जिन्हें सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर को भोजन, शाम को पुनः चाय एवं रात्रि कालीन भोजन की व्यवस्था के लिए राशन सामग्री प्रदाय की गई। इसके अतिरिक्त इन्हें मास्क, साबुन आदि भी प्रदान किया गया है, ठहरे हुए लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि आश्रय स्थलों पर ही रहे और बाहर न निकले, आश्रय स्थल पर रहने के दौरान भी परस्पर दूरी बनाकर रखें तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत एवं समस्या होने पर निगम के अधिकारियों को सूचित करें। बेघर लोगों को प्रियदर्शनी परिसर, नेहरू भवन ,आमोद भवन वार्ड 12, वैशाली नगर जोन कार्यालय के परिसर, आकाशगंगा रैन बसेरा व जोन क्रमांक 4 के मंगल भवन खुर्सीपार मे ठहराया गया है और इनके भोजन के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। रात्रि में भी निगम के अधिकारी ऐसे लोग जो बेघर है तथा फुटपाथ किनारे, सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन के समीप, बस स्टैंड के आसपास या फिर अन्य क्षेत्रों में भूखे और आवास की तलाश में भटक रहे हैं उन लोगों को निगरानी की जा रही है तथा इस प्रकार के लोगों को आश्रय स्थल में सहारा दिया जा रहा है। शहर में कोई व्यक्ति बेसहारा न भटके इसके लिए निगम भिलाई सतत प्रयासरत है। विपत्ति की घड़ी में एवं लॉक डाउन के दौरान कुछ संगठन के लोगों ने भी आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों की मदद कर रहे है। लॉक डाउन के दौरान बेसहारा एवं बेघर लोग जो आश्रय स्थल में ठहरे हुए हैं की समुचित देखभाल की जा रही है तथा इन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है, आश्रय स्थल में विद्युत, शौचालय, पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ आश्रय स्थलों में टेलीविजन की व्यवस्था भी की गई है।

#######

 

झील्ली, पन्नी एकत्र कर गुजारा करने वाली संजय नगर की कुछ महिलाओं के पास नहीं था राशन, निगम ने पहुंचाई मदद

       दुर्ग। निगम भिलाई के क्षेत्र में आने वाले संजय नगर कुम्हारपारा के निवासी कुछ महिलाओं के पास राशन नहीं होने की जानकारी प्राप्त होने पर निगम के अधिकारी/कर्मचारी अजय शुक्ला, दिनेश बेलचंदन, राजेश पालवे ने उन्हें सूखा राशन जिसमें चावल, दाल, रिफाइंड तेल, हाथ धोने के लिए साबुन आदि प्रदाय किया। यह तीन महिलाएं सड़क किनारे झील्ली, पन्नी को एकत्र कर अपना गुजर-बसर करती है परंतु वर्तमान में पैसे नहीं होने के कारण तथा घर पर राशन उपलब्ध नहीं होने से समस्या हो रही थी जिसकी सूचना मिलने पर निगम के अधिकारीध्कर्मचारी ने बिना देरी किए उनके घरों मे पहुंचकर राशन सामग्री प्रदान किया। कुछ मजदूर जो आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में संलग्न होकर खमरिया-जुनवानी मे अस्थाई रूप से निवास कर रहे हैं उन्हें भोजन की समस्या हो रही थी जिस पर निगम प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उनके लिए सूखा राशन की व्यवस्था कराई है। यह लोग लगभग 160 की संख्या में है। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च की रात 12ः00 बजे से 21 दिनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है। रोज काम करके आय अर्जित करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या होने पर ऐसे गरीब, भूखे, असहाय जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री देने का कार्य कुछ दानदाताओं एवं समाजसेवीयो के द्वारा किया जा रहा है।

 

#######

 

 

निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है सैनिटाइजिंग का कार्य

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में कोविड – 19 नोवल कोरोना वायरस या अन्य कोई संक्रमण न फैले इसके लिए निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है। स्प्रे मशीन एवं टैंकर के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। पूरे भिलाई निगम क्षेत्र को सेनेटाइज करने निरंतर टैंकर मशीन, हैन्ड स्प्रे एवं फायर बिग्रेड की वाहने क्रमशः सभी वार्डों में कार्य कर रही है। निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर हैंड स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे है। आज निगम क्षेत्र के वार्डों के 2039 घरों में हैन्ड स्प्रे से सेनेटाइज करते हुए स्वच्छता संबंधी जानकारी भी लोगों को दी गई! 15230 मीटर पक्की नालियों की सफाई, 23375 मीटर सड़कों की सफाई, नालियों एवं कचरा वाले स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। वार्ड 33 सड़क 6 मांझी चैक में नाली सफाई कार्य, सर्विस रोड, क्रांति मार्केट रोड, शिवमंदिर सड़क मे सफाई कार्य ,सड़क 2,3 एवं 4 के घरों में सैनिटाइज किया गया। वार्ड 21 जेपी नगर, गुप्ता होटल के पास, संत रविदास मंदिर के पास, मोची मोहल्ला, नाला किनारे, ट्रांसफॉर्मर लाइन में फाॅगिंग किया गया। वार्ड क्रमांक 22 जोन 3 क्षेत्र के अंतर्गत लिंक रोड की रात्रि कालीन सफाई निरंतर की जा रही है, वार्ड 24 शारदा पारा मे हनुमान मंदिर से संगम स्टूडियो तक फागिंग मशीन से धुआं का छिड़काव किया गया।

Related Articles

Back to top button