R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

भिलाई क्षेत्र के प्रमुख बाजारों को सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर व्यवस्थित करने महापौर एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने किया संयुक्त निरीक्षण

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रों में लगने वाले प्रमुख बाजार में सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर बाजार को व्यवस्थित कराने के लिए आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। संयुक्त निरीक्षण में सर्वप्रथम अंडा चैक स्थित बाजार पहुंचे जहां पर वाहन पार्किंग को व्यवस्थित कर चुना मार्किंग तथा संपूर्ण मैदान का उपयोग करते हुए सब्जी व्यवसायियों को अलग-अलग दूरी बनाकर विक्रय कराने के निर्देश दिए ताकि सटकर लगी हुई दुकाने पृथक-पृथक हो जाए और सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो सके। पावर हाउस सब्जी मार्केट एवं फल मार्केट को थाना के पीछे स्थल पर शिफ्ट करने निर्देशित किया गया तथा यहां पर भी सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए दूर-दूर दुकानें लगवाने के निर्देश दिए गए। संजय नगर सुपेला मार्केट का निरीक्षण करते हुए वहां पर खड़े हुए बेतरतीब वाहनों को स्थल चयन कर पार्किंग कराने तथा मैदान के अन्य हिस्सों की सफाई करा कर व्यवसायियों को पृथक-पृथक दुकान लगाकर विक्रय करने कहा गया। आकाशगंगा सब्जी मार्केट मे पहुंचकर होलसेल मार्केट को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य स्थल पर व्यवस्थापन करने सब्जी मंडी के अध्यक्ष जानसिंह से चर्चा की गई तथा शिफ्ट किए जाने वाले स्थल फरीद नगर पानी टंकी के पास का निरीक्षण किया गया जहां पर मंडी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। इस स्थल में जेसीबी के माध्यम से सफाई के निर्देश दिए गए ताकि होलसेल का मार्केट यहां लग सके। होलसेल सब्जी व्यवसायियों से सूची लेकर इन्हें आईडी प्रदाय किया जाएगा ताकि आकाशगंगा होलसेल के लोग ही यहां पर व्यवसाय कर सके, होलसेल सब्जी का यहां पर व्यवसाय करने एवं टेंट आदि की व्यवस्था स्वयं से करने व्यवसायी सहमत हैं। भीड़ नियंत्रित करने तथा बाजार को व्यवस्थित करने के निर्देश प्राप्त होते ही कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दुकानदार एवं क्रेता के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए सब्जी विक्रेता को अपने दुकान के सामने टोकरी/कैरेट या अन्य उपायों से दूरी बनाकर रखने के साथ ही मास्क का उपयोग करने कहा गया। आयुक्त श्री रघुवंशी ने सोशल डिस्टेंस के लिए निगम के अमले को प्रतिदिन बाजार क्षेत्रों का भ्रमण कर निगरानी रखने के निर्देश दिए। संयुक्त निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए है।

       इस दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह, महेंद्र पाठक, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, डीके वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अजय शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।

 

#######

निगम क्षेत्र अंतर्गत घरों में किया जा रहा है
सैनिटाइजिंग का कार्य
       दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मच्छर उन्मूलन हेतु व्हीकल माउंटेड मशीन द्वारा मैलाथियान धुएं का छिड़काव कर रही है वही नालियों व खुले स्थानों पर मलेरिया आॅयल का छिड़काव भी हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सोडियम  हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों के खिड़की, दरवाजे व अन्य स्थान को सेनेटाइज कर रही है। जलजमाव वाले स्थानों में मच्छरों के उन्मूलन के लिए टेमीफास का उपयोग किया जा रहा है। निगम की टीम घनी आबादी वाले क्षेत्रों के घरों में कूलर इत्यादि में टेमीफास का उपयोग के साथ ही बता रहे है कि छत में पड़े टायर, गमले, अनुपयोगी पात्रों में पानी जमा न होने दें इससे मच्छर के लार्वा को पनपने का अवसर मिलता है। जोन 4 शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 28 छावनी चैक, एसीसी चैक, राजीव नगर, बीसीसी चैक, तिरंगा चैक, वार्ड 31 मदरसा लाईन, मांझी चैक क्षेत्र के घरों में सेनेटाईज किया गया। वार्ड 33 सरकारी राशन दुकान के आसपास तथा सड़क 12,13 में सोडियम हाइपोक्लोराइट द्वारा घर घर में सैनिटाइज किया गया। वार्ड 21 जेपी नगर, गुप्ता होटल के पास, संत रविदास मंदिर के पास, मोची मोहल्ला कुआं के पास, नाला किनारे,  ट्रांसफॉर्मर लाइन में फागिंग हैंड मशीन से धुंवा का छिड़काव किया गया।  वार्ड 23 सब्जी मंडी,जवाहर मार्केट, शिव मंदिर लाइन में सेनीटाइज करने के लिए सोडियम हाईडोक्लोराइड घोल का छिड़काव किया गया। जोन 03 वार्ड 23 में सब्जी मंडी, मछली मार्केट, हनुमान मंदिर और शीतला कॉम्प्लेक्स के दोनों तरफ सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का छिड़काव टैंकर के द्वारा किया गया, वार्ड क्रमांक 20 एवं वार्ड 24 शारदा पारा, बिहारी मोहल्ला, नीम पेड़ लाइन, वार्ड 23 साई जींस के आस-पास, विजय किराना , जवाहर मार्केट ,लोहा लाइन एवं आसपास के दुकानों में,वार्ड 21 जेपी नगर, हनुमान मंदिर के सामने, वार्ड 22 फल मंडी, लिंक रोड, कबाड़ी लाईन में सोडियम हाईडोक्लोराइड के घोल का छिड़काव करते हुए सैनिटाइज किया गया।
#######
आश्रय स्थल में समुचित व्यवस्थाओं को लेकर महापौर एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद, निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने किया संयुक्त निरीक्षण
       दुर्ग। आश्रय स्थल में ठहरे बेसहारा एवं अन्य राज्यों से आए हुए ऐसे लोग जो लॉक डाउन के दौरान सीमा क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाए उनके लिए आश्रय स्थल में रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। इनकी समुचित व्यवस्था के लिए आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने संयुक्त निरीक्षण कर जायजा लिया। मंगल भवन में ऐसे लोग जो लॉक डाउन के दौरान सीमा क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाए उन्हें ठहराया गया है यह सभी विभिन्न राज्यों से हैं। 75 लोगों को मंगल भवन में आश्रय दिया गया है तथा सभी के लिए अलग-अलग  कमरों में रहने की व्यवस्था की गई है ताकि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखा जा सके! समीपवर्ती झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के लोग इस आश्रय स्थल में ठहरे हुए हैं। कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने इनसे मुलाकात की तथा उन्होंने पूछा कि समय कैसे व्यतीत करते हैं इस पर कुछ लोगों ने जवाब दिया कि मोबाइल के माध्यम से समय गुजार रहे हैं इस पर श्री आनंद ने एफएम रेडियो तथा टेलीविजन की व्यवस्था करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। मंगल भवन में ठहरे हुए लोगों के लिए पंखा, कूलर, विद्युत, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, नाश्ता एवं भोजन, मास्क एवं सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था का अवलोकन संयुक्त रूप से आज किया गया। ठहरे हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने हिदायत दी गई। प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम में स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण भी कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया। यहां पर साधना स्व सहायता समूह की महिला रेखा बघेल ने आश्रय स्थल का जिम्मा संभाला हुआ है। इस स्थल में महिलाओं के रहने के लिए अलग एवं पुरुषों के रहने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। जिलाधीश श्री आनंद ने यहां पर ठहरे हुए लोगों से मुलाकात की और किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा जिस पर उपस्थित लोगों ने किसी प्रकार की समस्या नहीं होने की जानकारी दी। उन्होंने साफ सफाई, भोजन व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा सब कुछ व्यवस्थित पाया। यहां पर ठहरे हुए सभी लोगों को मास्क तथा साबुन प्रदान किया गया है। प्रतिदिन निगम के अधिकारी आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहते हैं।
       निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा एवं प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अजय शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
#######
ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध जलापूर्ति प्रदाय करने एवं पीलिया से बचाव के लिए आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने ली अधिकारियों की बैठक, सोशल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान
       दुर्ग। ग्रीष्म ऋतु में सुचारू रूप से पेयजल प्रदाय करने तथा पीलिया से बचाव के लिए शहर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारियों की बैठक ली सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कुर्सियों को 1 मीटर की दूरी में रखा गया था एवं सभी ने मास्क लगाया हुआ था। पीलिया से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल तथा ग्रीष्म ऋतु में सुचारू रूप से जल प्रदाय लोगों तक पहुंचाने के लिए निगम ने कयावद तेज कर दी है। घर-घर क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है तथा पानी को उबालकर पीने समझाइश दी जा रही है! जल शुद्धीकरण के लिए 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में ब्लीचिंग, क्लोरीन, एलम एवं चूना आदि की व्यवस्था की जा रही है! ट्रक टैंकर, ट्रैक्टर टैंकर, पावर पंप एवं पैनल संधारण, हैंडपंप संधारण, पाइपलाइन लिकेज संधारण, और पावर पंप संचालन हेतु श्रमिक, जल शोधन संयंत्र के लिए एलम, ब्लीचिंग, चूना, सोडियम हाइपोक्लोराइट, क्लोरीन, जल शोधन संयंत्र के लिए श्रमिक की व्यवस्था के विषय में बिंदुवार चर्चा की गई। आयुक्त श्री रघुवंशी ने समस्त जोन के अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था के संबंध में बारी-बारी से चर्चा की तथा ग्रीष्म ऋतु में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के निर्देश दिए। टैंकरों में स्प्रे मोटर पंप, ट्रक एवं ट्रैक्टर टैंकरों का संधारण तथा डेंटिंग व पेंटिंग के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध पेयजल शहरवासियों को मिल सके। जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण आयुक्त महोदय ने किया और अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में उचित निर्देश दिए।
       बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू एवं सत्येंद्र सिंह, समस्त जोन आयुक्त एवं लेखा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button