रायपुर पुलिस की अनोखी पहल, ड्रोन के माध्यम से करेंगे शहर को सेनेटाइज
स्थानीय संसाधनों से 15 घंटे में तैयार किया गया ड्रोन, प्रयोग रहा सफल
रायपुर। राजधानी पुलिस ने बुधवार को एक अनोखी पहल की शुरुआत किया जो कि सफल रहा। रायपुर एसएसपी आरिफ़ शेख के मार्गदर्शन में एक ऐसा ड्रोन का निर्माण किया गया है जो कि राजधानी के संकरी गलियों, भीड़भाड़ वाले एरिया, हाट बाजारों, ऊची इमारतों और जहा गाड़िया आसानी से नही पहुंच सकती है ऐसे एरिया को इस ड्रोन के माध्यम से सेनेटाइज किया जा सकेगा। रायपुर डीएसपी सतीश ठाकुर के अथक प्रयास से स्थानीय संसाधनों से महज 15 से 17 घंटे में तैयार किया हुआ इस ड्रोन का बुधवार को जयस्तंभ चौक पर प्रयोग किया गया जो कि सफल रहा। इस ड्रोन की यह खासियत है कि यह 5 लीटर की क्षमता तक की सेनेटाइजर को लेकर उड़ सकता है। इसमें चार्जेबल बैट्री लगा है जो करीब 20 मिनट तक चलता है, एक बैट्री यूज होता है तो दूसरा बैट्री चार्ज होता है। यह ड्रोन रायपुर शहर के लिए काफी कारगर साबित होगा। यह प्रदेश स्तर का पहला ऐसा ड्रोन है जो कि सेनेटाइजर के काम आ रहा है। ऐसा प्रयोग अभी तक कही नही हुआ है। इस ड्रोन प्रयोग सफल रहा जिसे रायपुर एसएसपी के उपस्थिति में प्रयोग किया गया। इस दौरान एएसपी शहर पंकज चंद्रा, एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी आदि उपस्तिथ थे।