R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में पार्सल ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन”

लगभग 30 टन सामान रायपुर, दुर्ग स्टेशनों से देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा गया

       रायपुर। कोरोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रायपुर स्टेशनों से होते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में लगभग 12, कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेद्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद हेतु आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं।

       रायपुर एन दुर्ग स्टेशनों से अभी तक लगभग 30 टन की सामग्री राउरकेला, टाटानगर, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है जिसमें मुख्यता सब्जियां, फल जैसे अमरूद पपीता, अन्य फल, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिकल चश्मा, कुछ दवाइयां आदि भेजा गया है। आने वाली पार्सल गाड़ियों में कुछ दिनों पूर्व तीन पार्सल वेन मिल्क प्रोडक्ट आए थे, कुछ दवाइयां रेल मेल सर्विस की सामग्री आ रही है ।

       भेजी जाने वाली सामग्री के कार्टूनों को सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही सामग्री चढ़ाते उतारते समय सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन किया जा रहा है।
रेल प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध करता है आपके द्वारा पार्सल ट्रेनों के द्वारा भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है एवं आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग हेतु मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं उनका फोन नंबर 9752 877995 इसके अतिरिक्त मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 एवं चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button