विविध ख़बरें
मान. मुख्य न्यायाधीश जी, मान. प्रधानमंत्री जी, मान. मुख्य मंत्री जी को खुला पत्र
प्रति,
1/ माननीय मुख्य न्यायाधीश,
सर्वोच्च न्यायालय, भारत
2/ माननीय प्रधानमन्त्री जी,
भारत सरकार
3/ माननीय मुख्यमंत्री जी,
भारत के समस्त राज्य
विषय – समस्त ज्वेलरी शॉप खोलने की अनुमति देने हेतु
महोदय,
आशा है आप स्वस्थ व सानंद होंगे। घर के बने व्यंजनों का आनन्द लेते हुए परिवार संग सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे होंगें। आपको हैप्पी लाक डाउन!
पत्र लिखकर आपको महान कष्ट देने की धृष्टता क्षमा सहित प्रेषित है। विषय के अनुसार समस्त ज्वेलरी शॉप खोलने हेतु आवेदन प्रस्तुत है।
दरअसल गांव के एक व्यक्ति का व्याकुल कर देने वाला फोन मेरे पास आया कि घर का पैसा खत्म हो गया है। बीमार बेटी के उपचार में बैंक का पैसा भी खाली हो चुका है। दुकानदार ने उधारी देना बंद कर दिया है। अब उसके पास गहना बेचना ही एकमात्र उपाय बचा है। लाक डाउन के कारण ज्वेलरी शॉप बंद हैं। निश्चित ही कमोबेश यह बदहाली अन्य अनेक ग़रीबों की होगी।
आपको सिर्फ नियमों में संशोधन कर ज्वेलरी शॉप खुलवाना है ताकि गरीब अपने गहने बेचकर आवश्यक सामग्री क्रय कर सकें। कृपया जन-धन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मनरेगा योजना, जरूरतमंदों तक भोजन सुविधा आदि का ज्ञान देकर ह्रृदय का गला न घोंटे। मुझे आशा है व्यावहारिक आवश्यकता को समझकर तर्क-वितर्क से परे विचार करेंगे।
अतः व्यापक जनहित में उक्त मांग पूरी करते हुए गरीबों पर अहसान करें!
प्रार्थी
सुरेश वाहने, एक सचेतक
कुम्हारी, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)
मो. 9301095646