जिला पंचायत सदस्य व सीईओ पाटन ने किया पहन्दा बाड़ी का दौरा
दुर्ग। पहन्दा(अ)ग्राम में नरवा गरुवा घुरवा बॉडी के तहत चिन्हित बाड़ी के जगह का स्थल निरीक्षण के लिए आज पहन्दा बाड़ी में जिला पंचायत सदस्य श्री मोनू साहू व जनपद पंचायत पाटन के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री मनीष साहू के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दौरा कर निरीक्षण किया नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी के तहत अब बाड़ी के विकास करने उसमे कुछ उत्पादन कराने के लिए व महिलाओं को आत्म निर्भर करने के लिए बाड़ी में अब महिलाओं के समूहों को सब्जी व मक्का उत्पादन करने के लिए कृषि अधिकारियों को इन महिलाओं को प्रशिक्षित कर उत्पादन में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत से सहयोग लेकर महिलाओं को खाद बीज व जोताई बोवाई के साथ अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पंचायत के माध्यम से कृषि अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर उन्नत कार्य हेतु निर्देशित किया है व राज्य शासन की योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ लेने व उनका उपयोग कर आत्मनिर्भरता की दिशा में महिला समूहों को आगे बढ़ने के लिए कहा। साथ ही साथ सरपंच मोहन साहू व उपसरपंच सुरेन्द्र साहू ने गौठान में पंचायत द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही व कार्य प्रारम्भ करने से पहले भौतिक सत्यापन करने के लिए जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को व कलेक्टर को निवेदन किया उसकी जानकारी दी।
पहन्दा से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के गांव कुरुदडीह जाने वाली सड़क निर्माण की गड़बड़ियों को CEO और जिला पंचायत सदस्य को अवगत कराया तथा कम चौड़ाई व बिना पाई के निर्मित नालियों को तत्काल रोक लगाने तथा सड़क को चौड़ा करने का आग्रह किया जिसपर ततकाल सबइंजीनियर को निर्देशित कर PWD से बात करते हुए जनता की इच्छा और जनता की उपयोगिता के अनुरूप में कार्य करवाने को निर्देशित किया।
इस दौरान सरपंच मोहन साहू, उपसरपंच सुरेन्द्र साहू गौठान समिति अध्यक्ष रामभगवान ठाकुर, पंच राकेश साहू, पवन यदु, लता साहू, राजू साहू सहित महिला समूहों के सदस्य के उपस्थित थे।