R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

दुर्ग कोर्ट मेंं विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई न्यायालयीन प्रकरणों की सुनवाई

 

 

 

 

       दुर्ग। माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के दिशा निर्देश के अनुसार एवम् जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग माननीय श्री जी.के.मिश्रा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामजीवन देवाॅगन, श्रीमती शुभ्रा पचैरी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट, दुर्ग, श्रीमती गरिमा शर्मा, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग के द्वारा न्यायालयीन प्रकरण की सुनवाईं विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई।

       विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई जमानत प्रकरण की सुनवाई में पैरवी किये जाने वाले अधिवक्ता………………….…..अपने आफिस से मोबाईल के माध्यम से जुडे हुए थे तथा शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता ……………………..भी अपने मोबाईल के माध्यम से जुडे हुए थे तथा दोनों पक्षों के तर्क सुना गया तथा सोशल डिसटेसिंग का पालन करते हुए जमानत आवेदन की सुनवाई पूर्ण कर निराकरण किया गया। विडियों कान्फें्रसिंग के माध्यम से की जा रही सुनवाई में आपरेटिंग असिटेंट श्री प्रमोद अचिंन्त उपस्थित रहे।

 

#######

 

अन्य राज्यों में तथा दूसरे जिलों में जाने की अनुमति के आवेदन पालिटेक्निक कालेज में लिए जाएंगे

सुबह साढ़े दस बजे से चार बजे तक आवेदन लिये जाएंगे

       दुर्ग। अन्य राज्यों में तथा दूसरे जिलों में जाने के लिए अनुमति के आवेदन पालीटेक्निक कालेज, दुर्ग में लिए जाएंगे। आवेदन जमा करने का समय सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर चार बजे तक होगा। आवेदक को आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा करना होगा तथा उससे संबंधित दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।

 

#######

 

सफलता की कहानी
बच्चों के आहार के साथ ही घर वालों को भी बच्चों के आहार के संबंध में  कर रहे काउंसिलिंग

पोषाहार खाकर सुपोषित हो रहे बच्चे

       दुर्ग। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत हर आंगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर इनके पोषण पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसमें यह विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि बच्चे पौष्टिक आहार समय पर लें। साथ ही इसके लिए अभिभावकों की भी विशेष रूप से काउंसिलिंग की जा रही है। परियोजना अधिकारी श्री जेके साव ने बताया कि इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट के माध्यम से विशेष प्रयास किया जा रहा है। श्री साव ने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि  मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अन्तर्गत परिक्षेत्र सिकोला के ग्राम तुलसी के आंगनबाड़ी केन्द्र तुलसी 03 में दर्ज निशा नामक बच्ची दर्ज है। निशा की माता का नाम कुंती एवं पिता का नाम संतोष है। जिसकी जन्मतिथि 26 सितंबर 2015  है। यह बच्ची मध्यम कुपोषित की अवस्था में योजना अन्तर्गत पंजीकृत की गई। सितंबर माह में निशा का वजन 12.09 एवं उंचाई 99 से.मी. था। यह बच्ची नियमित रूप से आंगनबाड़ी आती है, केन्द्र में दिए जाने वाले पोषण आहार का नाश्ता, गर्म भोजन का सेवन लगातार कर रही है तथा साथ में अतिरिक्त रूप से दिए जाने वाले मूंगफली, सोया चिक्की, फल का भी लाभ ले रही है। समय-समय पर कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण देकर पालकों को समझाईश दी जा रही है। श्री साव ने बताया कि पालक बैठक चर्चा में निशा के पालकों से चर्चा की गई तथा  बाहर के आहार को बंद कर घर का बना पौष्टिक खाना खिलाने संबंधी सलाह दी जाती रही। कुपोषित बच्ची को नियमित फल, सब्जी तथा दूध, रेडी टू फूड से बने व्यंजन खिलाने संबंधी प्रदर्शन पालकों को बताया गया। जिससे पालकों में व्यवहार परिवर्तन होने लगा। बच्ची ने घर पर शाम का खाना भी शुरू किया फलस्वरूप बच्ची की सेहत में सुधार आया। कार्यकर्ता एवं मेरे द्वारा पौष्टिक लडडू का सेवन भी बच्ची ने नियमित रूप से किया फलतः वजन जनवरी माह में 13.450 कि.ग्रा. हो गया और निशा वर्तमान में सामान्य श्रेणी में आ गई है।

 

#######

 

इग्नू पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने में
दुर्ग का अध्ययन केन्द्र प्रथम

       दुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) नई दिल्ली के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों के ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने में साइंस काॅलेज दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र सबसे आगे चल रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के समन्वयक डाॅ. अनिल कश्यप ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इग्नू के जनवरी 2020 सत्र में प्रवेशित विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा संचालित की जा रही हैं ।

       अध्ययन केन्द्र के अन्य दो सहायक समन्वयक डाॅ. जी. एस. ठाकुर तथा डाॅ. प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि इग्नू के रायपुर स्थित रीजनल सेंटर की डायरेक्टर डाॅ. संगीता मांझी के निर्देशानुसार प्रातः एवं संध्या कालीन दो पृथक-पृथक सत्रों में आॅन लाईन कक्षाएं जारी हैं । विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं का लाभ लेने हेतु अध्ययन केन्द्र दुर्ग अथवा रीजनल सेंटर रायपुर से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं ।

       वर्तमान में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं में पीजीसीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियों इंफारमेटिक्स की कक्षाएं डाॅ. प्रशान्त श्रीवास्तव तथा डाॅ. विकास स्वर्णकार, एमसीए एवं बीसीए की कक्षाएं डाॅ. दिलीप साहू व श्री प्रफुल्ल मानिकपुरी तथा लाइब्रेरी साइंस की कक्षाएं

       श्री विनोद अहिरवार, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सरल डेवलेपमेंट (पजीजीडीआईडी) तथा ग्रामीण विकास में एम. ए. मास्टर ओफ सोशलवर्कर (एमएसडब्लू) की कक्षाएं डाॅ. सपना शर्मा सारस्वत, बीकाम व एम. काम की कक्षाएं डाॅ. ओ. पी. गुप्ता तथा राजनीति शास्त्र की कक्षाएं डाॅ. अरविंद शुक्ला द्वारा संचालित की जा रही है ।

       इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. अनिल कश्यप के अनुसार वर्तमान में ऑनलाइन असाइनमेंट रायपुर कार्यालय में प्राप्त किये जा रहे है। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है। डाॅ. कश्यप ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

 

#######

 

भिलाई के युवा ने शुरू किया था दवाओं की होम डिलीवरी का स्टार्टअप, लाकडाउन की अवधि में बन गया वरदान

स्टार्टअप केवल उद्यम को ही बढ़ावा नहीं देते, ऐसे विचार किसी संकट के समय संजीवनी की तरह भी साबित होते हैं मेडीशटर एप ने किया यही काम

       दुर्ग। लाकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों के कई नागरिक दुर्ग-भिलाई में फंसे हैं। उनके साथ बड़ी दिक्कत यह है कि उनके डाक्टरों द्वारा लिखी कुछ दवाएं यहां नहीं मिलती। अब लाकडाउन में मेडिकल स्टोर दर मेडिकल स्टोर भटकना संभव नहीं। उन लोगों के लिए यह और भी मुश्किल है जो बीमार हैं और अपनी दवा के लिए भटकना पड़ रहा है। दुर्ग-भिलाई में ऐसे लोगों के लिए हर्षित ताम्रकार द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप मेडीशटर एप बहुत उपयोगी साबित हुआ है। लाकडाउन के पहले इनके यूजर दुर्ग-भिलाई में 200 थे। अब इनके यूजर की संख्या साढ़े छह सौ हो गई है। हर्षित ने रिसाली का केस बताया। यहां कोलकाता से नीलांजना आई हुई थीं। उन्हें कोलकाता में डाक्टर ने हाई रिच प्रोटीन पाउडर लिखा था। यहां यह नहीं मिला। उन्होंने मेडीशटर एप से संपर्क किया। मेडीशटर एप ने इसे पुणे से मंगवाया और दो दिन में इसकी डिलीवरी हो गई। आज का भिलाई का वाकया कुछ यूँ हैं कि मेडीशटर में आज सुबह-सुबह एक यूजर ने दवा की पर्ची डाली। जब डिलीवरी बाय दवा लेकर गया तो यूजर ने बताया कि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं और उन्हें दवा लेने जाने में बड़ी परेशानी होती है। किसी ने मेडीशटर एप के बारे में बताया तो इसे इंस्टाल कर लिया। इसमें अपने मेडिकल स्टोर पर क्लिक किया और दवा की मात्रा लिख दी। दो घंटे के भीतर दवा हमको मिल गई। हर्षित ने बताया कि मेडिकल दवाओं की डिलीवरी के क्षेत्र में देश भर में बडेा स्टार्टअप शुरू हुए हैं लेकिन लोकल स्टार्टअप होने की कई खूबियां हैं जैसाकि हमारा यहां 30 मेडिकल स्टोर्स से टाइअप है। पेशेंट मेडिकल स्टोर क्लिक कर और दवा की जानकारी डालकर आर्डर कर सकते हैं। यदि मेडिकल स्टोर में दवा नहीं होती है तो हम उसे अरेंज करते हैं अथवा पेशेंट किसी दूसरे मेडिकल स्टोर में जाकर दवा के आप्शन के लिए क्लिक करता है। यदि दवा भिलाई-दुर्ग में  उपलब्ध नहीं  हो तो हम रायपुर से अरेंज करते हैं या महानगरों में डिलीवरी से दवा मंगाते हैं। हर्षित ने बताया कि इस माडल में मेडिकल स्टोर्स को भी लाभ है। यदि उनके स्टोर में कुछ दवा नहीं होती है तो भी हम थोड़ी देर में उन तक दवा अरेंज कर देते हैं। इससे दवा विक्रेता को यह लाभ होता है कि ग्राहक का भरोसा उसके लिए मजबूत हो जाता है। हर्षित ने बताया कि अलग-अलग सेगमेंट हैं जिसमें हम डिस्काउंट भी उपलब्ध कराते हैं उदाहरण के लिए तालपुरी के एक नागरिक ने दो-तीन दिन पहले बीपी मानिटर लिया। इसमें उन्हें काफी डिस्काउंट मिला। भिलाई के अरुण  ग्रोवर ने बताया कि वे इस एप के यूजर हैं। काफी कम समय में दवा उन्हें मिल जाती है। हर्षित ने बताया कि हमारे एप से सबसे ज्यादा उन युवाओं को लाभ पहुंचा है जिन्हें रोजगार के लिए महानगरों में रहना पड़ता है। उनके अभिभावक यहीं पर हैं। वे एप के माध्यम से हमें आर्डर दे देते हैं और हम सप्लाई कर देते हैं।

       उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के दौरान सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि घर पहुंचा कर कोई दवा दे दंे। ऐसे में चूंकि हर्षित खुद फार्मासिस्ट हैं और उनका कहना है कि इस नाते हम सही दवा उपभोक्ता तक पहुंचाने का दावा कर सकते हैं जो इस पेशे के लिए सबसे जरूरी है।

 

#######

 

इलाहाबाद इंडियन बैंक सुपेला ब्रांच ने 4 थर्मल स्क्रीनिंग मीटर निगम को किया प्रदाय

       दुर्ग। इलाहाबाद इंडियन ब्रांच सुपेला द्वारा चार थर्मल स्क्रीनिंग मीटर नगर निगम भिलाई को प्रदान किया गया है। आज इलाहाबाद इंडियन बैंक के मैनेजर ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को थर्मल स्क्रीन मीटर प्रदाय किया। गौरतलब है कि मुख्य कार्यालय में अत्यावश्यक सेवा के कार्यों में लगे हुए अधिकारी/कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है। निगम मुख्यालय में स्वच्छता से संबंधित, पेयजल से संबंधित, खाद्य सामग्री से संबंधित एवं कुछ जरूरी कार्यों में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पाली-पाली में काम किया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात है जो निगम मुख्य कार्यालय में आने वाले नागरिक एवं अधिकारी/कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे है। निगम के सुरक्षाकर्मी अति आवश्यक कार्य से आने वाले लोगों को ही प्रवेश दे रहे हैं और उनकी भी थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। अब चार और थर्मल स्क्रीनिंग मीटर मिलने से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करने में आसानी होगी। निगम के सुरक्षाकर्मियों को थर्मल स्क्रीनिंग करने के संबंध में जानकारी दी गई है ताकि इसे ऑपरेट करने में आसानी हो, स्क्रीनिंग करने के पश्चात वह टेंपरेचर लोगों को दिखा भी रहे हैं ताकि थर्मल स्क्रीनिंग कराने वाले को भी उनके शरीर का तापमान का पता चल सके।

 

#######

 

चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच लगा आकाश गंगा सब्जी मंडी, निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद, नियमों का पालन नहीं करने वाले पर लगाया गया जुर्माना

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अकाश गंगा सब्जी मंडी में प्रातः 3ः30 बजे से निगम के अधिकारी/कर्मचारी सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद हो गए थे। वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है आकाशगंगा सब्जी मंडी में चारों ओर से आवाजाही रहती है जिसको देखते हुए प्रवेश क्षेत्र में निगम के सुरक्षा गार्ड एवं व्यापारी मौजूद थे थोक मंडी में सब्जी लेने आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया बल्कि वाहनों को पार्किंग स्थल पर लगाने टीम मुस्तैद रही। कल आकाशगंगा सब्जी मंडी में व्यवस्था बनाने के लिए आवाजाही बाधित करने वालों के शेड एवं सामग्रियों को तोड़फोड़ दस्ता की टीम द्वारा हटाया गया था तथा जुर्माना भी लिया गया था। आज 2 लोगों से आवाजाही बाधित करने एवं सड़क पर ही सब्जी का फुटकर व्यवसाय करने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर मोहन साहू एवं सुरेश सिंह प्रत्येक से 5000 रुपए जुर्माना वसूला किया गया। उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा एवं तोड़फोड़ दस्ता की टीम सुबह से आकाशगंगा सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने तथा अन्य व्यवस्था के तहत निगरानी रखने मंडी में मौजूद रहे। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन एवं निगम की टीम ने उठक बैठक करा कर वापस घर भेजा और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी। व्यवस्था बनाने पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहे वाहनों की पार्किंग के लिए व्यापारियों को समझाइश देते रहे। स्पीकर के माध्यम से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने तथा संदेश देने का कार्य निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाता रहा। सब्जी के फुटकर व्यवसायी आकाशगंगा सब्जी मार्केट में विक्रय नहीं करेंगे इनके लिए पृथक से अन्य स्थल व्यवस्था की गई है ऐसे फुटकर विक्रेता निर्धारित किए गए स्थान पर ही सब्जी बेच सकते हैं। आकाशगंगा सब्जी मंडी संघ द्वारा बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सुबह 4ः00 से 7ः00 बजे तक ही  होलसेल मार्केट लगाने का निर्णय किया गया है जिससे निर्धारित समय पश्चात कोई भी सब्जी व्यापारी आकाशगंगा सब्जी मंडी में विक्रय नहीं कर पाएगा। निगम प्रशासन की टीम सब्जी मंडी के अंदर निरीक्षण करते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत देते रहें। खरीदी करने आने वाले क्रेता को चिन्हित किया गया है वाहनों को बाहर रखकर क्रेता स्वयं खरीदारी करने के लिए आकाशगंगा सब्जी मंडी के भीतर प्रवेश करते हैं। छोटे-छोटे वाहनों को भी आकाशगंगा सब्जी मंडी से बाहर ही रखा गया ताकि आकाशगंगा सब्जी मंडी में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। सभी प्रवेश द्वार पर निगम के सुरक्षाकर्मी व्यवस्था बनाने मौजूद रहे। सब्जी मंडी में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है, चाक-चैबंद व्यवस्था के बीच आज आकाशगंगा सब्जी मंडी लगाई गई।

 

#######

 

निगम क्षेत्र मे सेनेटाइज व फाॅगिंग कार्य मे जूटा हुआ है स्वास्थ्य का अमला

       दुर्ग। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों के गली मोहल्लों के सभी घर, आवश्यक सेवा वाले दुकान, बाजार क्षेत्र को टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे के द्वारा सैनेटाइज का कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं। मच्छर उन्मूलन के तहत शहर के सभी क्षेत्रों में सायं काल फाॅगिंग किया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, वहीं लाॅक डाउन के तहत सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा घर से बाहर निकलने वाले सभी नागरिकों को चेहरे पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के आदेश का पालन कराते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है। निगम प्रशासन के अधिकारी सभी बाजारों में निरीक्षण कर व्यापारी तथा ग्राहकों को फेस कवर करने मास्क या अन्य उपाय करने के निर्देश दे रहे हैं। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से दुकानों के शटर, बाजार क्षेत्र, घरों, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर सहित बार बार छुए जाने वाले वस्तुओं तथा घर एवं आस पास सहित पिछले दो दिनों में स्वच्छता कर्मचारियों ने 2064 स्थानों पर केमिकल का छिड़काव टैंकर गाड़ी व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से करते हुए सेनेटाइज किया। निगम क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर, अम्बेडकरनगर, राजीव नगर, रामनगर, वैशालीनगर, कुरूद बस्ती, शास्त्रीनगर, हाउसिंग बोर्ड, मुन्ना टैन्ट हाउस के पास, 10 बिस्तर अस्पताल, शंकर खटाल के पास, लीला बाई, उड़िया मोहल्ला, ताड़ी लाईन, बाबा कालोनी, हनुमान मंदिर,संतरविदास नगर, सुन्दरनगर,श्यामनगर तालाब के आस-पास, शारदा पारा बिहारी मोहल्ला पीपल पेड़, पक्का कुंआ लाइन, संतोषी पारा, दुर्गा मंच लाइन, पक्का कुआं लाइन, डॉक्टर श्रीवास्तव लाइन, साईं मंदिर लाइन, केजाबाई गली, प्रगतिनगर अमन पब्लिक स्कूल, संजू के घर के आस-पास, महात्मा गांधी नगर, सुंदर नगर, तेलगु मोहल्ला, शीतला बस्ती, पीपल पेड़, हनुमान मंदिर, बख्तावर रोड़, मुरकु गली, भगत सिंग चैक आदि स्थानों पर निगम के अमले ने सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल से टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से घर के भीतर, खिड़की, दरवाजे सहित पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य किया गया। मच्छरों के प्रभाव के रोकथाम हेतु मितानिन निवास गली, आकाश स्टेशनरी के पास, सार्वजनिक मंच के पास, दुर्गा मंदिर के पास, तीन दर्शन मंदिर के पास, वार्ड 19 कॉपरेटिव के पास, लक्ष्मी बाई चैक, विद्यापीठ गली, रागनी टेलर के पास, राजू किराना के पास, सामुदायिक भवन के पास सहित निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के गली मोहल्लों में स्पेयर द्वारा मच्छर उन्मूलन हेतु फाॅगिंग किया गया।

Related Articles

Back to top button