दुर्ग में मजदूरों की संख्या 63313, मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात मनरेगा कार्य युद्धस्तर पर
दुर्ग संभाग में पांच लाख 73 हजार श्रमिकों को मिला काम
जलसंरक्षण, भूमि सुधार एवं गौठान संबंधी काम सबसे अधिक
दुर्ग। देश में कोविड संकट को देखते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाये रखना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा की सबसे बड़ी भूमिका होती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीते महीने के पहले सप्ताह को मनरेगा के काम युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ ही काम कराने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात एक महीने बाद अब मनरेगा कार्यों को लेकर बहुत सुखद स्थिति है। दुर्ग जिले में लगभग एक हजार कार्य आरंभ हो चुके हैं और यहां पर 63 हजार से अधिक श्रमिक मनरेगा के लिए कार्य कर रहे हैं। जो कार्य आरंभ हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा काम जलसंरक्षण से संबंधित हैं। यह ऐसे कार्य हैं जो नरवा योजना के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। नरवा योजना के माध्यम से उन जलरेखाओं का पुनः चिन्हांकन कर विकास किया जा रहा है जो ऐतिहासिक रूप से थे लेकिन किसी कारण से क्षरित हो गए। इस प्रकार मनरेगा के कार्यों के माध्यम से नरवा योजना को बड़ी सहायता मिलेगी। इसी प्रकार नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के गरवा कंपोनेट के लिए गौठानों में बड़ा काम मनरेगा की मदद से हो रहा है। अब जबकि इतनी बड़ी संख्या में श्रम मनरेगा के लिए लग गया है। यह उम्मीद की जा रही है कि गौठानों में अगले महीने तक मुकम्मल व्यवस्था बन जाएगी। यहां नाडेप, वर्मीकंपोस्ट, शेड आदि निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत जलसंरक्षण बड़ा कार्य है। इसके लिए डबरी, तालाब आदि के निर्माण कार्य भी स्वीकृत किए जा रहे हैं। डबरी और तालाबों से जलसंरक्षण तो होगा ही, मत्स्य पालन के लिए भी बेहतर हालात होंगे। उधर पशु शेड भी विकसित किए जा रहे हैं। इस प्रकार ग्रामीण अर्थव्यवस्थआ को बेहतर करने युद्धस्तर पर काम हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात दुर्ग संभाग के सभी जिलों में मनरेगा के कार्यों में तेजी से वृद्धि हुई है। नये कार्यों का चिन्हांकन किया गया है और इन्हें त्वरित स्वीकृत कर इन पर काम आरंभ कराया गया है।
संभाग में कहां-कहां, कितने काम, कितने श्रमिक
आज की स्थिति में जिला कार्य की संख्या श्रमिकों की संख्या
दुर्ग 1004, 63313
राजनांदगांव 4144, 185588
बेमेतरा 1105, 92700
बालोद- 1834, 103875
कवर्धा 1256, 127812
ब्लॉक कार्य की संख्या श्रमिकों की संख्या
धमधा 400 25999
दुर्ग 216 12994
पाटन 388 24320
क्रमांकः 552
#######
अपर कलेक्टर श्री प्रमोद शांडिल्य को सेवानिवृत्ति के अवसर पर साथी अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके योगदान को सराहा
41 वर्षों की शासकीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए श्री शांडिल्य
दुर्ग। अपर कलेक्टर श्री प्रमोद शांडिल्य 41 वर्षों की शासकीय सेवा समाप्त कर 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्री शांडिल्य को विदाई दी गई। श्री शांडिल्य ने इस अवसर पर कहा कि 41 वर्ष की लंबी शासकीय सेवा में बहुत अच्छे अनुभव हुए। सौभाग्य यह रहा कि लोगों की मदद करने का अवसर मिला। बहुत से अच्छे कार्य करने का अवसर मिला। बहुत सी चुनौतियां रास्ते में आईं लेकिन सबके सहयोग से इनसे सफलतापूर्वक निपट सका। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यकाल में वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जो भी काम सौंपा गया, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल की अंतिम पोस्टिंग दुर्ग में यादगार रही। कलेक्टर श्री अंकित आनंद के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिला। इस समय बड़ी चुनौतियां थीं लेकिन सब के साथ बहुत सुंदर समन्वय के चलते सारे काम आसान हुए। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में प्रशासनिक समन्वय बहुत अच्छा है। एक टीम भावना की तरह काम होता है। बेहतर टीम वर्क होने से काम सहज हो जाता है। उन्होंने इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार के साथ भी अपने कार्य के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी से कार्य हो रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर तथा श्री बीबी पंचभाई ने भी श्री शांडिल्य के साथ अपने अनुभव साझा किये और बताया कि उनके होने से काम बहुत सहजता से हो जाता था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने भी श्री शांडिल्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री शांडिल्य के अनुभव का लाभ जिले को मिला है और बहुत से कार्यों में उनके प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता से दुर्ग जिले को बड़ी सफलता मिली। इस मौके पर श्री शांडिल्य के स्टाफ ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा एवं सुश्री दिव्या वैष्णव भी उपस्थित थीं।
#######
पावर हाउस सुभाष मार्केट को सुव्यवस्थित करने अतिरिक्त निर्माण पर हुई कार्यवाही, व्यवसायियों ने भी किया सहयोग
दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पावर हाउस सुभाष फल एवं सब्जी मार्केट में व्यवसायियों द्वारा अतिरिक्त निर्माण किए हुए टीन, शेड, चबूतरा आदि को हटाने का कार्य आज किया गया। लॉक डाउन के दौरान पावर हाउस फल एवं सब्जी मार्केट को अन्य स्थलों पर शिफ्ट किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके। जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 महेंद्र पाठक एवं जोन के राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर की अगुवाई में आज पावर हाउस सुभाष सब्जी एवं फल मार्केट में अतिरिक्त अतिक्रमण के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही व्यापारियों के सहयोग से की गई कुछ व्यवसायियों ने स्वयं से ही अतिरिक्त निर्माण को हटा लिया। पावर हाउस सुभाष फल एवं सब्जी मार्केट सकरी होने के कारण वहां पर सब्जी एवं फल लेने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ से आने एवं जाने का रास्ता इस मंडी में है परंतु व्यवसायियों द्वारा अतिरिक्त निर्माण किए जाने के कारण बाजार सघन हो गया है जिससे खरीदारी करने आने वाले लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई सब्जी व्यवसायियों द्वारा यहां पर नाली में ही अतिक्रमण कर दिया गया है जिसे हटाने की कार्यवाही आज जेसीबी के माध्यम से की गई है। वहीं सर्कुलर मार्केट में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वाले एक व्यवसायी से 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पावर हाउस फल एवं सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के लिए कार्यवाही की जा रही है पूर्व में भी व्यवसायियों को अतिरिक्त निर्माण को लेकर समझाइश दी जा चुकी थी परंतु नहीं मानने पर अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। आज पावर हाउस मार्केट से लगभग 60 स्थलों पर से अतिक्रमण को हटाया गया! बता दें कि सुभाष मार्केट में लगभग 200 से अधिक दुकानें स्थित हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3, तोड़फोड़ दस्ता एवं जोन के राजस्व अधिकारी तथा निगम की टीम सहित छावनी थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
#######
भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों की सूचना देने के लिए नियुक्त किए गए जोनवार नोडल अधिकारी, यदि आपके जानकारी में है ऐसे लोग तो इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
दुर्ग। कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ऐसे व्यक्ति जो भिलाई शहर के वार्ड, क्षेत्र, मोहल्ला या आसपास में अन्य शहर, गांव, राज्य से आए हुए हैं उनकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1100 या 07882210180 पर दे सकते हैं। इसके अलावा इस कार्य के लिए नियुक्त भिलाई निगम के नोडल अधिकारी जोन क्रमांक एक नेहरू नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7000092136, प्रकाश अग्रवाल प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 8109106208, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि मोबाइल नंबर 7050344444, संजय वर्मा प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9669332966, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक मोबाइल नंबर 9424227177, परमेश्वर चंद्राकर प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9826947891, जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार की जोन आयुक्त प्रीति सिंह मोबाइल नंबर 7697590459, बालकृष्ण नायडू प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9425245007, सेक्टर क्षेत्र जोन क्रमांक 5 के जोन आयुक्त सुनील जैन मोबाइल नंबर 9425555648, मलखान सिंह सोरी प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9977421330 पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं। कोरोनावायरस को हराने और इस कार्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निगम भिलाई आम जनता से अपील करता है कि ऐसे लोगों की सूचना तत्काल इन नंबरों पर देकर निगम प्रशासन को सहयोग करें। आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नोडल अधिकारी का आदेश जारी कर दिया है यह अधिकारी प्रतिदिन अपने जोन क्षेत्रों में बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी एकत्रित कर अवगत कराएंगे, आयुक्त श्री रघुवंशी ने जोन आयुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अपने-अपने जोन के क्षेत्र में ऐसे लोगों की जानकारी प्राप्त करने सतर्क रहें। जो भी व्यक्ति भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हैं या आ रहे हैं वह भी अपने आने की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं नियुक्त नोडल अधिकारियों को देंगे अन्यथा जानकारी छुपाने वाले संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज सहित अन्य दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में बता दें कि जानकारी देने वाले का नाम निगम द्वारा गोपनीय रखा जाएगा।