विविध ख़बरें
संभाग आयुक्त ने राजनांदगांव में नवीन मेडिकल कालेज भवन का किया निरीक्षण
29 सितम्बर को लोकार्पण हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश
दुर्ग। दुर्ग संभाग के संभाग आयुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने विगत 20 सितम्बर को पेण्ड्री राजनांदगांव में नवनिर्मित मेडिकल कालेज भवन का निरीक्षण कर इस नये भवन में मेडिकल कालेज प्रारंभ करने हेतु शिफ्टिंग के तैयारियों का जायजा लिया। श्री वासनीकर ने 29 सितम्बर को इस नये भवन के लोकार्पण हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान संभाग आयुक्त ने इस नवनिर्मित भवन में कालेज शिफ्ंिटग हेतु की जा रही तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के डीन डॉ. आर.क.े सिंह, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री शर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री एके चतुर्वेदी, मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेग, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री समय लाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री वासनीकर ने नवनिर्मित मेडिकल कालेज भवन के निरीक्षण के दौरान म्युजियम, प्रैक्टीकल लैब के अलावा विभिन्न विभागों के अध्ययन कक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों के कक्ष का भी अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने पी.जी. बायो कैमेस्ट्रिी तथा सेमीनार कक्ष एवं महाविद्यालय भवन में बैडमिंटन कोट हेतु चयनित स्थल का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री वासनीकर ने मेडिकल कालेज के डीन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस नवीन भवन में कालेज शिफ्ंिटग के कार्य को 24 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने को कहा। उन्होंने मेडिकल कालेज भवन एवं पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। डीन डॉ. आर.के. सिंह को सुरक्षा गार्ड आदि की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। श्री वासनीकर ने बालक एवं कन्या छात्रावास भवन निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने परिसर में दो बालक एवं दो कन्या छात्रावास सहित कुल 4 छात्रावास के निर्माण होने की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के भोजन हेतु मेस व्यवस्था की जानकारी लेते हुए नवनिर्मित परिसर में कैंटिन आदि की समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने नवनिर्मित विद्यालय भवन में विद्युत व्यवस्था की भी जानकारी ली एवं इसके पूरे समय निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने आवासीय क्वाटरों के निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने आवासीय क्वाटरों के निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की जानकारी दी। आयुक्त श्री वासनीकर ने पूर्ण हो चुके आवासीय क्वाटरों को शीघ्र आबंटित करने के निर्देश भी दिए।