R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

कोरोना से स्वस्थ हुए 14 व्यक्ति मेडिकल कॉलेज से आज डिस्चार्ज

 

       जबलपुर। कोरोना के खिलाफ जबलपुर का संघर्ष अब धीरे-धीरे कामयाबी की तरफ बढ़ रहा है।  कोरोना से स्वस्थ होने वालों की छुट्टी का सिलसिला अनवरत् जारी है।  इसी क्रम में कोरोना से स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से गुरूवार 14 मई को 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया । इस तरह जबलपुर जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर अब 79 हो गई है। 

     कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले जिन लोगों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से छुट्टी दी गई उनमें रहीशा बेगम, फरहीन, शहादत, नसरूद्दीन, अकील और शेख जमील, सुरेन्द्र सोनी, अल्कामा अंजुम, मोहम्मद रशीद, महक राठौर, नुसरत जहाँ, मोहम्मद मुस्तकीन, सनोवर जहाँ एवं शिवानी राठौर शामिल हैं। इन सबको होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। 

 

 

 

#######

 

 

27 हॉस्टल, स्कूल व संस्थायें जरूरत पड़ने पर होंगी अधिग्रहित

 

       जबलपुर। नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों के इलाज एवं संदिग्ध संक्रमित नागरिकों को क्वारेंटाइन करने के लिये जिले में हॉस्टल, स्कूल, संस्था आदि की आवश्यकता को देखते हुए और आपातस्थिति से निपटने के लिये स्थलों को चिन्हित किया गया है। ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जिला प्रशासन द्वारा हॉस्टल, स्कूल, संस्था आदि को अधिग्रहित किया जा सकेगा। इनमें ज्ञानगंगा हॉस्टल भेड़ाघाट, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय हॉस्टल सिविल लाइंस, हितकारिणी डेन्टल कॉलेज हॉस्टल डुमना, हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल डुमना, ट्रिपल आईटी कॉलेज डुमना, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रांझी, प्रतिभा स्थलीय तिलवारा, श्रमोदय विद्यालय बरेला, एसजीबीएम कॉलेज सूखा पाटन बायपास, रावतपुरा फार्मेसी व आयुर्वेद महाविद्यालय भेड़ाघाट रोड, ओरियंटल कॉलेज नेशनल हाईवे तिलवारा, गुरू रामदास खालसा इंजीनियरिंग व फार्मेसी महाविद्यालय बरेला, शासकीय महिला होम साइंस कॉलेज राइट टाउन, शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय राइट टाउन, शासकीय साइंस कॉलेज पचपेढ़ी, नेत्रालय हॉस्पिटल तिलवारा, दिल्ली पब्लिक स्कूल नागपुर रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल मंडला रोड, लिटिल चैम्प स्कूल खजरीखिरिया बायपास, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर हॉस्टल, स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) रानीताल, महात्मा गांधी होम्योपैथिक कॉलेज व हॉस्पिटल नीमखेड़ा, महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज नीमखेड़ा, नंदवंदन नर्सिंग कॉलेज नीमखेडा, ज्ञानदीप नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल गौर तिराहा बरेला रोड, प्रेमवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग हॉस्टल अहिंसा चौक विजय नगर, जबलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग हॉस्टल विजय नगर, अमर ज्योति कॉलेज ऑफ नर्सिंग 41 नं. स्कीम परोहा बिल्डर्स के सामने, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग हॉस्टल एवं सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग हॉस्टल कचनार सिंटी मेन गेट विजय नगर शामिल हैं।

 

#######

 

 

कोरोना के संदिग्धों और संक्रमितों के क्वारेंटाइन हेतु अधिग्रहित संस्थानों के कर्मियों का प्रशिक्षण 18 मई को मानस भवन में

       जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए संदिग्ध और संक्रमित व्यक्तियों को क्वारेंटाइन करने हेतु चिन्हित कर अधिग्रहित संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को 18 मई को प्रात: 11 बजे से मानस भवन प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

       उल्लेखनीय है कि कोरोना के संदिग्ध व संक्रमित व्यक्तियों को क्वारेंटाइन करने हेतु 55 होटल्स, हॉस्टल, धर्मशाला, विद्यालय, महाविद्यालय व संस्थाओं को अधिग्रहित किया गया है। इन संस्थाओं में लोगों को क्वारेंटाइन करने के पूर्व यहां कार्यरत कर्मचारियों को नोवल कोरोना वायरस के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

 

 

#######

 

 

लॉकडाउन में फंसे दिव्यांगजनों की घर वापसी के निर्देश

 

       जबलपुर। कोरोना-19 के दौरान लॉकडाउन में फंसे दिव्यांगजनों की घर वापसी के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने समस्त जिला कलेक्टर्स को इस आशय का पत्र जारी किया है। प्रदेश के जिलों में फंसे दिव्यांगजन को रेस्क्यू कर अपनेअपने घर पहुंचा कर गाइड लाइन के अनुसार क्वारेंटाइन किया जाना आवश्यक होगा। आवश्यक होने पर इस कार्य में सहायता के लिए श्रवण एवं वाक दिव्यांगजनों के संबध में ज्ञानेन्द्र पुरोहित से मोबाइल नंबर 7987111500 पर सम्पर्क भी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button