R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

5 कंटेन्मेंट जोन के लिए जारी अधिसूचना समाप्त, 14 दिनों में नहीं आये संक्रमण के मामले

       दुर्ग। जिले के पांच कन्टेंनमेंट जोन (जामुल, घासीदास पारा, ई.डब्लू. एस हाउसिंग बोर्ड भिलाई, आनंद विहार, बोरसी वार्ड क्रमांक-10 एवं 11, नगर परिषद, कुम्हारी )में पिछले 14 दिवस में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आने के कारण कोरोना संक्रमण से मुक्त मानते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व में जारी अधिसूचना को आज समापत कर दिया गया है। कन्टेंनमेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया गया है, उनकी कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थित बनी रहेंगी। उक्त क्षेत्र में समस्त दूकान एवं वाणिज्यिक संस्थान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। दिनांक 01 मई को एक साथ कुल 08 पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कुम्हारी, स्टील कॉलोनी भिलाई को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त अवधि में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त दल द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को कोरोना संभावित केस का सर्वे 02 दिवस में किया गया। कुल 4971 घरों में 23898 लोगों का सर्वे किया गया जिसमें मात्र 23 व्यक्तियों को सामान्य सर्दी, खासी अथवा बुखार के लक्षण पाए जाने सैंपल लिया गया था। पॉजिटिव समस्त 08 मरीजों को एम्स रायपुर से उपचार पश्चात् 07 लोगों  को जिला में वापस भेजा गया है। जो वर्तमान में कोरेन्टाईन सेंट्रर में हैं।

       फरीद नगर क्षेत्र में भी अधिसूचित कटेन्मेन्ट जोन में अब तक कुल 25 लोगो का आरडी किट से जांच किया गया। जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। कन्टेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को कोरोना लक्षण होने पर कोरोना कण्ट्रोल रूम 0788-220180 पर संपर्क करेंगे।

 

 

#######

 

 

आवारा कुत्तों की धरपकड़ भिलाई निगम क्षेत्र में है जारी

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक को नियंत्रित करने धरपकड़ की जा रही है। निदान 1100 में आवारा कुत्तों के घूमने की शिकायत प्राप्त होने के तत्काल बाद निगम द्वारा निर्धारित की गई एजेंसी के माध्यम से कुत्तों को धरपकड़ की कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं, जिस पर कार्यवाही करते हुए आज वार्ड क्रं. 55 के सेक्टर -6 एवेन्यू ए मार्केट, सेक्टर -6 बी मार्केट, सेक्टर -6 ब्लाॅक -2, वार्ड कं. 57 के भिलाई होटल के सामने, वार्ड कं. 66 के सेक्टर-7 मार्केट, वार्ड 29 के बापूनगर खुर्सीपार, बालाजी नगर, वार्ड 35 खुर्सीपार तन्नु फैंसी के पास, डाॅ. आर. कुमार बालाजी नगर, बापूनगर, वार्ड 29 के खुर्सीपार मंदिर, नाला के पास बापूनगर स्कूल के आसपास क्षेत्र में विचरण कर रहे आवारा कुत्तों को पकड़ा गया, जिसे डॉग हाउस में बधियाकरण करने हेतु रखा गया है। शिकायत के आधार पर आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य जारी है। इसी तरह आज निगम के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर 16 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया। निदान 1100 मे प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है, जिसमें कुत्ते पकड़ने की भी शिकायत आए दिन प्राप्त होती रहती है जिसके लिए एजेंसी नियुक्त किया गया है। आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य तुलसी महिला स्व. सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है, वाहनों के माध्यम से आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य किया जाता है। कुत्तों को पकड़ने के लिए तुलसी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा जालियां तैयार की गई है जिसके माध्यम से कुत्ता पकड़ने का कार्य किया जा रहा है खतरनाक एवं पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए इनके पास इंजेक्शन भी उपलब्ध है। एजेंसी के संचालक वर्मा ने बताया कि इन दो-तीन दिनों में मॉडल टाउन क्षेत्र, कांट्रेक्टर कॉलोनी, पावर हाउस, बालाजी फर्नीचर के सामने सुपेला, संग्राम चौक , राधिका नगर, स्मृति नगर, नेहरू नगर आदि क्षेत्रों से कुत्ता पकड़ने का कार्य किया गया है।

 

#######

 

दुकान खुला रखने पर निगम की टीम ने की कार्यवाही, दुकानदार से 15500 रुपए का जुर्माना लगाकर कराया गया बंद, आज विभिन्न दुकानों का किया गया निरीक्षण

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निगम भिलाई की टीम लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने शहर के विभिन्न स्थलों में निरीक्षण करते हुए आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रही है इसी के तहत आज टीम द्वारा एसीसी चैक से छावनी चैक तक, नेहरू नगर, खुर्सीपार, कैंप क्षेत्र, वैशाली नगर क्षेत्र, रामनगर, लिंक रोड, पावर हाउस के समीप, मॉडल टाउन, स्मृति नगर, राधिका नगर, कुरूद, नंदनी रोड, बापूनगर, सुभाष मार्केट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया! उपायुक्त अशोक द्विवेदी निरीक्षण के लिए निकले इस दौरान नंदनी रोड छावनी चैक स्थित कुछ दुकानें खुली हुई पाई गई मौके पर निरीक्षण के दौरान जगदंबा ऑटोमोबाइल्स के संचालक के द्वारा ऑइल ग्रीस का विक्रय किया जा रहा था जिससे 5000 रुपए अर्थदंड वसूला गया, बता दें कि दुकान संचालक द्वारा विरोध प्रकट किया गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई तब जाकर संचालक ने जुर्माना दिया। इसी क्षेत्र में राजस्थानी भोजनालय एवं बंगाली भोजनालय नंदनी रोड के संचालक द्वारा दुकान खोलकर होटल व्यवसाय संचालित किया जा रहा था टीम के पहुंचने पर होटल संचालक से 10500 रुपए अर्थदंड की वसूली की गई! जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार क्षेत्र अंतर्गत नंदनी रोड, छावनी चैक से एससीसी चैक मुख्य मार्ग पर निरीक्षण के तहत बाकी सभी दुकानें बंद पाई गई। गौरतलब है कि रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन कराने निगम भिलाई की टीम कार्यवाही कर रही है! दिन रविवार को अत्यावश्यक मेडिकल सेवाओं को छोड़कर व्यवसायियों से भी इस दौरान अपील की गई थी कि घरों पर ही रहे, स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार बने।

Related Articles

Back to top button