R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

निर्माणाधीन ओवर ब्रिज ने ली फिर एक जान

 

 

       कुम्हारी। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कारण स्टेशन चौक कुम्हारी में ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। लगभग 6 बजे शाम को एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक भारी वाहन के चपेट में आ गया। युवक का सिर वाहन के पिछले हिस्से से टकरा गया था। इससे युवक के सिर पर घातक चोट लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सड़क के असमतल किनारे से फिसल कर उसका सिर ट्रक के पीछे हिस्से से जा लगा था।

मृत युवक कुम्हारी से होते हुए भिलाई की ओर स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एएक्स 3056 से जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक कुम्हारी पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 23 बी 0206 को जप्त कर कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button