R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

मोबाईल चोरी के आरोप में कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया निगरानी शुदा बदमाश को

       कुम्हारी। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से जनता हलाकान थी। इसे गंभीरता से लेते हुए वरि. पुलिस अधीक्षक अजय यादव भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रवीर चन्द्र तिवारी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कुम्हारी आशीष यादव द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग को संदेहियों, गुण्डों व निगरानीशुदा बदमाशों पर निगाह रखने निर्देश दिया गया था।

       15 मार्च 2020 को प्रार्थी सूरज साहू निवासी साहू पारा थाना बेमेतरा हाल निवासी कैवल्यधाम स्कूल कुम्हारी के पास घर के अंदर से नोकिया मोबाइल कीमत 2000 रूपये अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया गया था। उसी रात को उसके पड़ोसी टेलू राम पैकरा के घर से भी जियो मोबाइल की चोरी अज्ञात आरोपी द्वारा की गई थी।

       कुम्हारी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 59/2020, भादवि धारा 457, 380 के तहत प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।

       इस दौरान 24 मई 2020 को मुखबिर की सूचना पर कुम्हारी पुलिस ने निगरानी शुदा बदमाश जितेश उर्फ कल्लू निवासी स्टेशन चौक कुम्हारी, जिला दुर्ग को पकड़ कर पूछताछ की। उसने उपरोक्त अपराध करना स्वीकार कर लिया। कुम्हारी पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button