R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

रायपुर मंडल से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं

 

अक्षय पात्रा संगठन सहित रायपुर शहर के नामी कैटरर्स श्रमिक ट्रैनों के लिये खाने की सप्लाई कर रहे हैं

 

       रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अपने गंतव्य स्थानों पर ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। मानक प्रोटोकल के अनुसार इन फंसे हुए लोगों को भेजने वाली और उनकी अगवानी करने वाली संबंधित दोनों राज्यो सरकारों के अनुरोध पर ये विशेष रेलगाडि़यां एक जगह से दूसरी जगह के बीच चलाई जा रही है। साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा सफर के दौरान सभी श्रमिकों के लिए नाश्ता, भोजन तथा पीने के पानी उपलब्ध कराई जा रही है।

       रायपुर मंडल से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से अक्षय पात्रा संगठन जो कि विश्व के सबसे बड़े भोजन कार्यक्रमों में का संचालन करता है। अक्षय पात्रा संगठन पोषक एवं स्वच्छ भोजन प्रदान करने के लिए उत्तम प्रबन्धन, के लिए जाना जाता हैं इसके अतिरिक्त रायपुर शहर के नामी बेहतरीन कैटरर्स के यहाँ से मंगाया हुआ नाश्ता, दोपहर का भोजन तथा रात के खाने की व्यवस्था कराई जा रही है तथा पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। दिनांक 05 मई से लगातार रायपुर मंडल से गुजरने वाली श्रमिक ट्रेनों में नाश्ता, भोजन तथा पीने के पानी की व्यवस्था कर रहा हैं। 05 मई से 26 मई तक रायपुर रेल मंडल के दुर्ग, रायपुर, भाटापारा स्टेशन से गुजरने वाली 62 गाड़ियों में लगभग 84,855 भोजन पैकेट एवं नाश्ता पैकेट की व्यवस्था कराई जा चुकी है।

       इसी कड़ी में आगामी दिनों में रायपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में भी वाणिज्य विभाग व सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुये सभी को भोजन सामग्री व बोतल बंद पानी उपलब्ध कराये जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button