ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा सेमिनार सम्पन्न
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा सेमिनार (safety seminar) का आयोजन किया गया
रायपुर। आज दिनांक 29 मई 2020 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेनों के परिचालन को लेकर परिचालन विभाग, सिगनलिंग, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग विभाग एवं रेल परिचालन से जुड़े विभागों के कर्मचारियों एवं सुपरवाइजरो ने भाग लिया। इस संरक्षा संगोष्ठी में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेक मशीन ऑपरेटर, टावर कार चालक ने स्पेड (एसपीएडी- सिग्नल पास एट डेंजर) से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम एवं चालक दल के द्वारा विसिल बजाया जाना आदि की विस्तृत जानकारी हासिल की।
इस संरक्षा सेमिनार में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. आर. सुदर्शन, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी आर. देवांगन संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को मिलाकर कुल 44 लोग ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिए।