R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

दुर्ग जिले के 31 ग्राम पंचायतों में मनाया गया उज्जवला दिवस

कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर योजना की ली जानकारी

       दुर्ग।  ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज जिले के 31 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री उज्जवला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चयनित हितग्राहियों को एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत कुम्हारी ढाबा एवं खपरी में पहुंचकर उज्ज्वला दिवस के साथ-साथ ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत कुम्हारी ढाबा में पहुंचकर हितग्राहियों को एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया । इस  दौरान महिलाओं को एलपीजी गैस का उपयोग करने और संभावित दुर्घटना से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कारगार साबित हो रहा है। चूल्हे से खाना बनाने से महिलाओं को होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिला है। उन्होंने लाभान्वित हितग्राहियों को गैस खत्म होने पर रिफिलिंग कराने भी कहा है। ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए गैस एजेंसियों को सप्ताह में एक दिन गांव में पहुंचकर रिफिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं। 
       कलेक्टर ने यहां ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं और पात्रता की जानकारी देते हुए पात्रतानुसार लाभ लेने का अनुरोध किया। फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को शत्-प्रतिशत लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खपरी में पहुंचकर फ्लैगशिप योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। यहां उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। पूर्ण हो चूके शौचालय का पैसा लाभान्वित हितग्राहियों को देने कहा गया है। 
       प्रधानमंत्री उज्जवला दिवस पर ग्रामीण महिलाओं को गैस चूल्हे एवं सिलेण्डर की सुरक्षा, सावधानी एवं उपयोग की विधि से उज्जवला संगोष्ठी में बताया गया। उज्जवला योजना के संबंध में महिलाओं की शंका का निराकरण संबंधित गैस कंपनी के अधिकारी या वितरकों के द्वारा किया गया। 31 ग्राम पंचायतों के साथ-साथ केन्द्र शासन के द्वारा चयनित 12 ग्रामों क्रमशः नंदवाय, सेवती, पेंड्रीतराई, पिटौरा, गिरहोला, लहंगा, खपरी, पंचदेवरी, ढाबा, उमरपोटी, डुमरडीह, राखी में भी उज्जवला दिवस मनाया गया। इन 12 ग्रामों में निवासरत् सभी पात्र हितग्राहियों को शत्-प्रतिशत् गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है। जिले के 4 ग्रामों क्रमशः नंदवाय, गिरहोला, डुमरडीह, राखी में उज्जवला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मनरेगा के कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश

       कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विकासखण्ड मुख्यालय धमधा में जनपद पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेकर मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत और कराए जा रहे कार्याें की समीक्षा की। कलेक्टर ने विकासखण्ड के लिए स्वीकृत सभी कार्यों को प्राथमिकता से समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। जिन निर्माण कार्यों के लिए नजरी-नक्शा की आवश्यकता हो, इसके लिए राजस्व अधिकारियों से संपर्क कर पूर्ण कराने कहा है। 
ःः000ःः

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आज

       दुर्ग। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आज 21 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिले में चयन परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल धमधा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तमेरपारा धमधा, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल पाटन, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भिलाई-03 व शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चरोदा शामिल है। 

Related Articles

Back to top button