विविध ख़बरें
नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा इन केश आॅफ इमरजेंसी कार्ड का विमोचन
बिलासपुर। सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को अब तत्काल सूचना दी जा सकेगी। नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिकर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज बिलासपुर में अपने निवास कार्यालय में मिशन संभव रायपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बनाये गये इन केश आॅफ इमरजेंसी कार्ड का विमोचन किया। इस कार्ड में दो इमरजेंसी नम्बर, रोड यूजर एवं कार्डधारी के परिचितों का नम्बर अंकित किया जायेगा। दुर्घटना की स्थिति में जब व्यक्ति मूर्छित हो जाता है अथवा उसका मोबाईल टूट जाता है। ऐसे स्थिति में उनके घर वालों का सूचित करने के लिए यह कार्ड काफी उपयोगी हो सकता है। यह कार्ड मिशन संभव बिलासपुर द्वारा जनता को मुफ्त में प्रदान किया जायेगा। अन्य जानकारी के लिए संस्था के हेल्प लाईन नम्बर 93001-98198 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संदीप धुपड़ एवं सदस्य विनय दुबे, शिखा जायसवाल, मीना मलीक, दीक्षा सखुजा, पल्लवी यादव, सस्कृति सिंह आदि सदस्य तथा राजेश मिश्रा, गुलाब आहुजा मौजूद थे। कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने संस्था के कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित करते हुये उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।