R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने छापामार शैली में की कार्रवाई

मौके से 49.14 लीटर शराब जब्त
       दुर्ग। जिले में अवैध शराब धारण विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई की गई। आज 30 मई को दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए। 49.14 लीटर शराब जब्त की गई।
       मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश बघेल आ. कृष्णा राम बघेल, उम्र-31 वर्ष, साकिन-निकुम वार्ड 05, थाना-अण्डा, जिला दुर्ग के रिहायशी मकान से 106 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की विदेशी मदिरा एवं 54 नग देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 28.80 ब.ली. मदिरा तथा आरोपी थानू सिन्हा, निवासी- ग्राम केसरा, थाना रानीतराई, जिला-दुर्ग के रिहायशी मकान से 113 नग सुपर 555 विदेशी मदिरा कुल मात्रा 20.34 ब.ली. जप्त किया गया है। इस प्रकार छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत 02 प्रकरण कायम कर कुल 49.14 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
       इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक शस्वाति चैरसिया, दीपक कुमार ठाकुर,नीलम स्वर्णकार, मनराखन नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक दयालाल साहू, लोकनाथ साहू,आबकारी आरक्षक  देवीलाल तिवारी,श्री सरजूराम रजवाड़े, रमेश तिवारी,गणेश शंकर उपाध्याय, प्रहलाद सिंह राजपूत सहित वाहन चालक दुर्गेश कुर्रे एवं वासू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#######
जिले में पाजिटिव पाये जाने वाले मरीजों का अब शंकराचार्य हास्पिटल में इलाज होगा
कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने दिए निर्देश, शंकराचार्य हास्पिटल में तैयारियों का किया निरीक्षण
       दुर्ग। आगामी समय में कोरोना पाजिटिव पाये जाने वाले जिले के नागरिकों का उपचार शंकराचार्य हास्पिटल में होगा। इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज हास्पिटल का निरीक्षण किया और यहां नियुक्त अमले से तैयारियों के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। एसओपी के मुताबिक इलाज के लिए हास्पिटल पूरी तरह तैयार है। चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की पाली में ड्यूटी लगा दी गई है। इनके कार्यदिवस और इसके बाद क्वारंटीन के दिन भी निर्धारित कर दिये गए हैं। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डाक्टर गंभीर सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
       113 बेड हैं जिनमें 15 आईसीयू के- अधिकारियों ने बताया कि यहां 113 बेड रखे गए हैं। इसमें आईसीयू के लिए 15 बेड, 31 बेड एचडीयू तथा 65 जनरल वार्ड के बेड हैं। इसके अतिरिक्त 32 बेड रिजर्व रखे गए हैं। कलेक्टर ने  सभी वार्ड एवं आईसीयू का निरीक्षण किया। अस्पताल में लैब वगैरह की भी सुविधा है। कलेक्टर ने हाउसकीपिंग सहित अन्य जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि ड्यूटी रोटेशन और सभी के दायित्व के बारे में एसओपी के अनुसार कार्य करें। सीएमएचओ ने बताया कि इसके लिए चार बैच लगाए गए हैं। सभी की ट्रेनिंग भी की जा चुकी है तथा एसओपी के बारे में बता दिया गया है। पेशेंट के पाजिटिव चिन्हांकित होते ही यहां तक लाने एवं भर्ती कराने की पूरी प्रक्रिया निर्धारित कर ली गई है।
एन्ट्री प्वाइंट से बेड तक किस तरह का एसओपी होगा कलेक्टर ने पूछा- कलेक्टर ने अपने निरीक्षण में आरंभ में ही स्वास्थ्य अमले से पूछा कि बताइये कोई पाजिटिव मरीज अथवा उनकी  देखरेख के लिए स्टाफ आता है तो यहां से किस प्रकार आगे जाएगा। अमले ने बताया कि एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्कैनर एवं अन्य जांच उपकरणों की व्यवस्था है। इसके पश्चात आगे की विस्तार से जानकारी उन्होंने कलेक्टर को दी।
       गर्भवती पाजिटिव महिला आई तो डिलीवरी की व्यवस्था भी- अस्पताल में उस परिस्थिति की तैयारी भी रखी गई है जब कोई पाजिटिव गर्भवती महिला आए और उसके प्रेग्नेंसी का समय बिल्कुल करीब हो। ऐसी स्थिति में नार्मल और सीजेरियन दोनों तरह से डिलीवरी की सुविधा भी अस्पताल में रहेगी।

       एम्स में स्टाफ की हो चुकी है ट्रेनिंग- कोविड हास्पिटल किस प्रकार काम करता है। पेशेंट का ट्रीटमेंट किस प्रकार से होना चाहिए। संक्रमण के रोकथाम के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं। इन सभी की ट्रेनिंग ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों की हो चुकी है। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग भी हो चुकी है। अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है तथा लगातार सैनिटाइजेशन एवं कोविड संक्रमण को थामने के अन्य उपाय लगातार किए जाएंगे। अस्पताल में पीपीई किट, एन-95 मास्क एवं उपचार के लिए अन्य आवश्यक सभी सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध हैं।

#######
क्वारंटाइन सेंटर में रहवासियों के समय का करें प्रभावी उपयोग
दुर्ग संभाग के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र ने दिए निर्देश, उनका कौशल संवर्धन करें और निरक्षरों को साक्षरता के संबंध में प्रेरित करें
       दुर्ग। संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र ने आज संभाग के विभिन्न क्वारंटीन केंद्रों का निरीक्षण किया। वे बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा तथा बहेरा में पहुंचे। यहां उन्होंने क्वारंटीन में रह रहे ग्रामीणों से मिलकर क्वारंटीन सेंटर में बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। संभागायुक्त ने कहा कि यहां आप लोगों के पास चैदह दिन हैं। इसका आप बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं। साक्षरता एवं कौशल संवर्धन के माध्यम से आप अपने समय का बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा बारिश भी होने वाली है उसके पहले पौधरोपण का कार्यक्रम भी कर सकते हैं। यह हरियाली आपके गांवों में होगी और हमेशा के लिए यादगार रहेगी। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु निर्मित क्वारेन्टाइन सेंटर, ग्राम पंचायत सांकरा में 24 श्रमिक एवं क्वारेन्टाइन सेंटर ग्राम पंचायत बेहरा में 58 श्रमिक क्वारेन्टाइन हैं। संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा सेंटर में उपस्थित श्रमिकों हेतु उपलब्घ आवश्यक सुविधाओं एवं भोजन आदि की व्यवस्था देखी गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान उपस्थित अनुविभागीय दंडाधिकारी बेरला के श्रमिकों को आपस में फिजिकल/सोशल डिस्टेंन्स का पालन सुनिश्चित कराने एवं नियमित स्वच्छता व सैनिटाइजर एवं मास्क के उपयोग करने के निर्देश दिए गए एवं क्वारेन्टाइन सेंटर में उपस्थित श्रमिकों को साक्षर बनाने हेतु विभिन्न क्रियाकलाप आयोजित करने साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये गये।
#######
पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण
       दुर्ग। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुर्ग में कोरोना माहामारी से बचाव हेतु महाविद्यालय के समस्त विभागों, बालक छात्रावास एवं पशुधन प्रक्षेत्रों में सैनिटाइजर स्प्रेयिंग का कार्य संपादित किया गया। महाविद्यालय के समस्त छात्रावासों को शासन के निर्देशानुसार पूर्व में ही लाॅक डाउन के अंतर्गत रिक्त कर सैनेटाइज किया जा चुका हैं। वर्तमान में महाविद्यालय में समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाऐं आॅनलाइन मोड में ई-क्लासेस द्वारा पूर्णतः सुचारू रूप में संचालित किया जा रहा है।
       महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ.एस.के.तिवारी ने महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों  को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मास्क छ.95 (नाक मुंह रक्षक, वायु छानक, कोरोना रक्षक, मुख पट्टिका) का वितरण करते हुए उन्होने कहा कि समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करे तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करें एवं भारत सरकार द्वारा बनाई गई आरोग्य सेतु ऐप को भी डाॅउनलोड करें। इस अवसर पर निदेशक शिक्षण, डाॅ. एस.पी. इन्गोले, डाॅ. संजय शाक्य, डाॅ.एस.एल.अली, डाॅ.एम.के.अवस्थी, डाॅ.ओसामा कलीम, डाॅ. असित जैन, डाॅ. ओ.पी. दीनानी, डाॅ. दिलीप चैधरी आदि उपस्थित थे।
#######
पुलिस विभाग में पदोन्नति
       दुर्ग। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, पुलिस मुख्यालय, रायपुर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार, सहायक पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा पुलिस दूरसंचार के अधिकारियों-कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान किया गया। पुलिस दूरसंचार जोन भिलाई अधीनस्थ कार्यरत् सूबेदार-एम श्री वीरेन्द्र वैष्णव को निरीक्षक-एम, प्रधान आरक्षक (दूरसंचार) विनोद गिरी तथा आशीष तिवारी को सऊनि (दूरसंचार) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। ऋचा मिश्रा पुलिस अधीक्षक (दूरसंचार) भिलाई जोन, भिलाई द्वारा पुलिस महानिदेशक छग अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार एवं पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। पदोन्नति पर स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया तथा पदोन्नत अधिकारी-कर्मचारियों को स्टार लगा कर ऋचा मिश्रा पुलिस (दूरसंचार )भिलाई जोन, भिलाई द्वारा शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री अरुण गजपाल, उप पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य शर्मा तथा वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए।
#######
मई महीने में रजिस्ट्री आफिस में 747 प्रकरण, इनसे छह करोड़ 81 लाख रुपए शुल्क
रजिस्ट्री आफिस आरंभ होने के पश्चात आवेदक पुनः कर रहे रूख
सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का रखा जा रहा पूरा ध्यान
       दुर्ग। लोगों की जरूरतों को देखते हुए राज्य शासन द्वारा रजिस्ट्री आरंभ किए जाने से लोगों को काफी राहत महसूस हुई है। मई महीने में दुर्ग के तीनों पंजीयन कार्यालयों में 747 प्रकरण आए। इन प्रकरणों के माध्यम से 6 करोड़ 81 लाख रुपए का पंजीयन किया गया। पंजीयन कार्य आरंभ होने से निर्माण कार्यों का रास्ता भी खुल सकेगा। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के संबंध में पूरी सावधानियां यहां बरती जा रही हैं। कैंपस को सैनेटाइज करने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है। इसके साथ ही हैंड सैनेटाइजेशन की व्यवस्था भी है। जिला पंजीयक ने बताया कि हम लगातार यह ध्यान रख रहे हैं कि लोग कोरोना संक्रमण के संबंध में शासन द्वारा जारी सुरक्षा की गाइडलाइन का पालन कर सकें। रजिस्ट्री आफिस में आए श्री रंजन महोबिया ने बताया कि उन्होंने दुर्ग में एक जमीन देखी है वो अच्छी लगी, बाद में कोई दूसरा खरीदार न आ जाए, इसलिए रजिस्ट्री करने का हमने निश्चय किया। जिला पंजीयक ने बताया कि पांच डिसमिल से कम जमीन की खरीदी बिक्री पर लगी रोकथाम को हटाने से लोगों को काफी राहत मिली है। अब छोटे प्लाट रखने वाले लोगों के लिए मकान का सपना देखना आसान हो गया है। इसके साथ ही कई लोग बहुत सी जरूरतों के लिए भी प्लाट खरीदते हैं और उन जरूरतों के आने पर इन्हें बेच देते हैं। पांच डिसमिल से कम जमीन की खरीदी-बिक्री पर जो रोक लगी थी, अब इससे उनके लिए भी अपनी जरूरत पूरा करने का रास्ता खुल गया है।
       सीजीआवास एप को लोकप्रिय करने वेबिनार- कालोनी अथवा टाउनशिप विकास की अनुज्ञा प्रक्रिया को सरलीकृत करने एवं पारदर्शी बनाने सीजीआवास छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लांच किया गया है जिसमें आनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। इसमें सौ दिनों की अवधि में आवेदन की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति के संबंध में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी देने की व्यवस्था है। संबंधित हितग्राही इसका लाभ उठा सके, इसके लिए लगातार प्रचार-प्रसार विभाग द्वारा किया जा रहा है। चूंकि लाकडाउन की वजह से सेमिनार का आयोजन नहीं किया जा सका तो विभाग ने दूसरा रास्ता अख्तियार कर लिया। विभाग ने दुर्ग जिले में वेबिनार का आयोजन हुआ। इसमें सभी प्रतिभागियों को लिंक दे दी गई। वेबिनार में सार्थक चर्चा हुई और इसमें शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि सीजीआवास एप के माध्यम से पारदर्शिता भी बढ़ेगी और आवेदन के जल्द निराकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
#######
वन टू वन ओरिएंटेशन में बनी विभागीय नवाचारों की रूपरेखा
सुबह साढ़े दस बजे से रात सात बजे तक चली मैराथन बैठक में हर विभाग के अधिकारी से बारी-बारी से विकास कार्यों पर हुई चर्चा
पहले दिन कलेक्टर ने मंगाये थे विभागीय गतिविधियों के फोल्डर, आज अधिकारियों से पूछा प्लान और इस पर तय की गई कार्ययोजना
हर विभाग को आधे घंटे का समय दिया गया, नवाचारों पर भी हुई विस्तृत चर्चा
       दुर्ग। जिले के कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की ओरिएंटेशन मीटिंग ली। हर अधिकारी को आधे घंटे का स्पेल दिया गया था। पूर्व में सभी से विभागीय गतिविधियों एवं प्रस्तावित नवाचारों के संबंध में फोल्डर मंगवा लिए गए थे। आज इन पर चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर ने पूछा कि विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किस तरह की योजना बनाई है। क्या इसमें किसी तरह की बाधा आ रही है। यदि शासन के स्तर पर किसी तरह का प्रस्ताव भेजना है तो उसे बताएं। जिन विभागों की महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही हैं। उनके क्रियान्वयन के संबंध में वस्तुस्थिति की कलेक्टर ने जानकारी ली। उन्होंने सभी से ओरिएंटेशन बैठक में कहा कि विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मासिक टारगेट रखें, इससे वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी जाएगी। सभी ब्लाक लेवल के आफिसर्स की समीक्षा नियमित रूप से करें। जहां अच्छा कार्य हो रहा हो, उनके द्वारा अपनाई जा रही तकनीक को अन्य ब्लाक में भी फालो किया जाए। नियमित मानिटरिंग बहुत जरूरी है और साथ में यह भी कि निचले अमले द्वारा किसी तरह का फीडबैक आ रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
       स्थिति जानी और दिये सुझाव- बैठक में शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास एवं निर्माण एजेंसियों सहित सभी से जिले में चल रही वर्तमान गतिविधि की जानकारी ली। उदाहरण के लिए शिक्षा विभाग से मीटिंग की शुरूआत हुई और कलेक्टर ने शासन द्वारा चलाए जाने वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संबंध में जानकारी ली। लाकडाउन के दौरान आनलाइन शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली। कृषि में उन्होंने खाद-बीज की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लगातार किसानों से मिलकर उनसे फीडबैक लें। उन्होंने कहा कि जमीनी स्थिति से जितने ज्यादा वाकिफ होंगे, उतना ही बेहतर परिणाम हमें मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ब्लाक लेवल के अधिकारियों को भी लगातार इस बारे में मोटिवेट करें।
       इस तरह रखा गया था शेड्यूल- कलेक्टर ने साढ़े दस बजे से ओरिएंटेशन मीटिंग रखी। यह सात बजे तक निर्धारित रखी गई। बीच में एक घंटे का समय कलेक्टर ने शंकराचार्य हास्पिटल के दौरे के लिए रखा। उन्होंने सबसे पहले साढ़े दस बजे एजुकेशन डिपार्टमेंट को समय दिया। फिर 11 बजे ट्राइबल, फिर साढ़े ग्यारह बजे तक फूड, फिर 12 बजे कृषि एवं बीज निगम, साढ़े बारह बजे से हार्टिकल्चर, एक बजे से वेटरनरी, फिशरीज और सेरीकल्चर, डेढ़ बजे से सोशल वेलफेयर, 2 बजे से एक्साइज, सवा दो बजे माइनिंग का ओरिएंटेशन मीटिंग रखा गया। इसके बाद चार बजे से जिला पंचायत, पांच बजे से पीडब्ल्यूडी, साढ़े पांच बजे से डब्ल्यूआरडी, छह बजे से पीएचई और साढ़े छह बजे से पीएमजीएसवाय एवं एमएमजीएसवाय का ओरिएंटेशन रखा गया।

#######

विचाराधीन बंदियों के अंतरिम जमानत की अवधि 30 जून तक बढ़ाई गई
       दुर्ग। हाई पावर कमेटी माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर के द्वारा दिए गए निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा केन्द्रीय जेल दुर्ग में विरूद्ध 186 विचाराधीन बंदियों के अंतरिम जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे तद्पश्चात् संबंधित न्यायालय द्वारा विचारोपरांत विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत का लाभ दिनांक 30 अप्रैल 2020 की तिथि तक प्रदान किया गया था। हाई पावर कमेटी माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए विचाराधीन बंदियों की अवधि में 30 जून 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई है। माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के हाई पावर कमेटी के द्वारा पारित दिशा-निर्देश पर विचाराधीन बंदियों के अंतरिम जमानत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा संबंधित न्यायालय मे ंप्रस्तुत किए गए है। ऐसे विचाराधीन बंदी जो दिशा-निर्देश के अनुरूप अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए है, उन्हें प्राधिकरण के द्वारा यह सेवा निःशुल्क प्रदान की गई है।
#######
नजूल के स्थायी पट्टेदारों को भूमिस्वामी अधिकार देने के लिए कार्यवाही लगातार जारी

जिले में अब तक 51 प्रकरण अनुमोदित

       दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार नजूल के स्थायी पट्टेदारों को भूमिस्वामी अधिकार देने के लिए कार्यवाही लगातार जारी है। जिले में अब तक 51 प्रकरणों का अनुमोदन किया जा चुका है। नजूल विभाग के अधिकारी श्री अरुण वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक 51 प्रकरणों में से 18 लोगों  द्वारा 12 लाख  शुल्क की राशि जमा की जा चुकी है उन्हें आगामी मंगलवार तक भूमिस्वामी अधिकार का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में नजूल भूमि के गैर रियायती पट्टों को भूमि के गाइडलाइन मूल्य का 2 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा कर आवेदक (स्थायी पट्टाधारी) भूस्वामी अधिकार प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि भूमिस्वामी अधिकार के समय जो भूभाटक पूर्व निर्धारित था वो यथावत रहेगा।
#######
दनिया में मुरुम के अवैध उत्खनन पर हुई कार्रवाई
       दुर्ग। ग्राम पंचायत दनिया, विकासखंड धमधा के सम्बंध में दूरभाष के माध्यम से मुरुम के अवैध उत्खनन तथा बिक्री की शिकायत मिलने परआज अनुविभागीय अधिकारी, धमधा सुश्री दिव्या वैष्णव, नायब तहसीलदार बोरी श्री अखिलेश देशलहरे,थाना प्रभारी बोरी श्री बी के कुशवाहा द्वारा  तत्काल कार्यवाही की गई। दनिया-नंदकट्टी के रास्ते के मध्य तालाब में एक जे सी बी तथा 7 ट्रैक्टर को अवैध उत्खनन करते हुए जप्त किया गया। पंचायत से प्राप्त प्रस्ताव में उल्लेखित कार्यों के विपरीत मुरुम को बेचने की कार्यवाही की जा रही थी। इस बात की पुष्टि, स्वयं अनुविभागीय अधिकारी एवं नायब तहसीलदार द्वारा गांव का निरीक्षण कर की गयी। गांव के घरों में 700-800 रूप प्रति ट्रिप के हिसाब से 10-12 ट्रिप प्रति घर मे बेचा जा रहा था। जेसीबी लगाए व्यक्ति के पास लोडेड ट्रैक्टर के निस्तार की जानकारी नहीं थी। अवैध उत्खनन में लगे सभी वाहनों के जप्ती की कार्यवाही की गई है।
#######
निगम मुख्यालय में कैंटीन खुलने से कर्मचारियों सहित कार्यालय आने वाले नागरिकों को मिलेगी सुविधा, भोजन भी है उपलब्ध
       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में महिला स्व सहायता समूह द्वारा भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई है इसका नाम बालाजी कैंटीन रखा गया है! जहां पर निर्धारित दर में नाश्ता सहित भोजन की व्यवस्था मौजूद होगी। पूर्व वाहन शाखा के बगल वाले कक्ष में कैंटीन खोला गया है।
       निगम मुख्यालय में आने वाले लोगों को मिलेगी सुविधा नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में आने वाले लोगों को कैंटीन की सुविधा मिलेगी, कई लोगों का निगम मुख्य कार्यालय में आना जाना लगा रहता है, विभिन्न कार्यों से आने वाले नागरिकों को नाश्ता सहित भोजन की व्यवस्था इस कैंटीन में मिल पाएगी। लंबे अरसे के इंतजार के बाद आखिर कैंटीन की शुरुआत हो चुकी है। निगम के कर्मचारी भी नाश्ता एवं भोजन यहां पर कर सकते हैं!
       एसैया महिला स्व सहायता समूह को मिला काम निगम मुख्यालय में कैंटीन का काम एसैया महिला स्व सहायता समूह को मिला है, महिलाओं को काम मिलने से इनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और रोजगार प्राप्त होंगे। कैंटीन का संचालन टी जानकी एवं टी राजेश्वरी कर रही है।
       महापौर परिषद ने दी थी स्वीकृति कर्मचारियों एवं लोगों की सुविधाओं को देखते हुए महापौर परिषद की बैठक दिनांक 21 जनवरी 2020 को निगम मुख्य कार्यालय में कैंटीन खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
नाश्ता सहित भोजन की सुविधा उपलब्ध, 80 रुपए में मिलेगी स्पेशल थाली कैंटीन में समोसा, आलू गुंडा, प्याज बड़ा, चाय, कटलेट, इटली, डोसा, पोहा, पूड़ी, काफी और भोजन के लिए सामान्य थाली एवं स्पेशल थाली की व्यवस्था की गई है। स्पेशल थाली में जीरा राइस, रोटी, सब्जी, पापड़, सलाद, अचार एवं मीठा परोसा जाएगा। नाश्ता की दरों की सूची कैंटीन के बाहर चस्पा कर दी गई है। भोजन के लिए 1 घंटे पूर्व आर्डर देना होगा जिसके लिए मोबाइल नंबर भी चस्पा किया गया है।
       सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने पुख्ता इंतजाम कैंटीन संचालक के द्वारा बताया गया कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के तहत बहुत कम टेबल रखे गए हैं और कुर्सियों की संख्या भी बहुत कम है, सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, कैंटीन में आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। मास्क पहनकर आने वाले को ही प्रवेश दिया जा रहा है एवं एक टेबल में एक ही व्यक्ति को बैठने कहा जा रहा है ।
       कैंटीन में महिलाओं ने जुटाई विभिन्न संसाधन भीषण गर्मी से बचने के लिए कूलर एवं पंखा की व्यवस्था की गई है, पेय पदार्थ जैसे पानी, मट्ठा को शीतल रखने के लिए फ्रिज लगाया गया है! इसके अतिरिक्त नाश्ता एवं भोजन बनाने के लिए तमाम ऐसी व्यवस्था जो आवश्यक है महिलाओं के द्वारा की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत नाश्ता एवं भोजन बनाने वाले रसोइयों को एप्रोन, मास्क, हैंड ग्लव्स एवं सर को कवर करने के लिए सुरक्षा किट प्रदाय किए गए है।
       कैंटीन खुलने से लोगों को मिलेगी राहत महापौर निगम के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि कई लोग निगम मुख्यालय में अपने कार्यों को लेकर आते हैं, जिन्हें कैंटीन में नाश्ता से लेकर भोजन की व्यवस्था उचित दर पर मिलेगी, कैंटीन खुलने से कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।नाश्ता एवं भोजन के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।

#######

कैंप टू बैकुंठ धाम क्षेत्र में निगम के कर्मचारी सहित पुलिस बल तैनात, गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर
       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कैंप टू बैकुंठ धाम में पॉजिटिव पाए गए मरीज के घर को सील कर दिया गया है तथा आसपास के क्षेत्रों मे वृहद रूप से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां पर प्रत्येक घर एवं मोहल्ले को सैनिटाइज करने का कार्य निगम के स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए 40 स्वच्छता कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही क्षेत्र में नाली एवं सड़कों की सफाई की जा रही है। निर्मित किए गए अस्थाई कैंप में निगम के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जोकि क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं साथ ही किसी भी प्रकार की व्यवस्था के लिए तैनात हैं! क्षेत्र के 100 मीटर दायरे को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है तथा किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। सैनिटाइजिंग कार्य एवं अन्य गतिविधियों के निगरानी के लिए जोन के स्वास्थ्य अधिकारी आरपी तिवारी एवं वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वीके सैमुअल सहित इनकी टीम मौजूद हैं इसके साथ ही बैकुंठ धाम क्षेत्र के पार्षद रिंकू राजेश भी सक्रिय होकर व्यवस्था संभालें हुए हैं। पॉजिटिव नागरिक के घर के आस-पास के सभी दुकानों को बंद रखा गया है, और लोगों को घरों पर रहने रहने हिदायत दी गई है! चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है! अस्थाई कैंप में पुलिस बल भी मौजूद है! जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारी यहां की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

#######

संपत्ति कर जमा करने के लिए 31 मई रविवार को भी खुला रहेगा निगम भिलाई में टैक्स कलेक्शन काउंटर
       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करदाता अब 31 मई रविवार को भी अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। संपत्तिकर के प्रभारी अधिकारी एवं उपायुक्त तरुण पाल लहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सहित जोन कार्यालय के काउंटर टैक्स जमा करने के लिए खुले रहेंगे।

       विदित है कि शासन द्वारा संपत्तिकर जमा करने की तिथि में 31 मई तक की वृद्धि की गई है, जिसको देखते हुए दिन रविवार को भी निगम मुख्यालय सहित जोन के टैक्स काउंटर खुले रहेंगे। करदाता रविवार को भी अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर एवं विवरणी जमा करने की तिथि मे 31 मई तक की वृद्धि की गई है, इस तिथि तक टैक्स जमा करने से कोई अधिभार एवं शास्ती का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

#######

मेधावी छात्र  छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि जारी
       दुर्ग। छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण मंडल कर्मकार द्वारा मेधावी छात्र छत्राओ के लिए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किया गया है। योजनान्तर्गत 100 मेधावी छात्र छात्रओं का चयन गया गया है।

       इसके तहत आर टी जी एस एन ई एफ टी के माध्यम से चयनित मेधावी छात्र छत्राओ को राशि स्थान्तरित करने की कार्यवाही गया जा रहा है। इनके लिए 5 लाख 34 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है।

#######

दुर्ग। माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुरूप माननीय पुलिस अधीक्षक एवं माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदयों को ‘’होम्योपैथिक औषधी-: आर्सेनिक एल्बम 30 ‘’ प्रदाय करते हुए।

Related Articles

Back to top button