राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
सियाचिन में आग एक अधिकारी की मौत, 3 जवान घायल
नई दिल्ली । सियाचिन ग्लेशियर में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई आगजनी की घटना में घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सैन्य अधिकारियों ने कहा कि घायल सैनिकों को सुकशल निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है।