R.O. No. : 13047/ 53 M2
मनोरंजन

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 11% से बढ़कर 5945 करोड़ पहुंचा

आईटी कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में 5,362 करोड़ था। इस अवधि में कंपनी की आमदनी 10 फीसदी बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये पहुंच गई। हालांकि, इन्फोसिस ने 2023-24 के लिए वृद्धि अनुमान को घटाकर एक से 3.5 फीसदी कर दिया है।वित्तीय नतीजे में आगे के अनुमान घटाने के बाद कंपनी के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (एडीआआर) में बाजार खुलने के शुरुआती घंटों में 11 फीसदी की गिरावट आई।

उधर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) का कर भुगतान के बाद एकीकृत शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 6.9 फीसदी बढ़कर 2,556 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, कुल आय 14,757 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,679 करोड़ पहुंच गई।हैवेल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कुल आय 4,292 करोड़ से बढ़कर 4,899 करोड़ रुपये पहुंच गई। यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 3,236 करोड़ रुपये पहुंच गया। बैंक का सकल एनपीए 10.2% से घटकर 7.34% रह गया।

अदाणी समूह ने कहा है कि उसके सीमेंट कारोबार के विलय की योजना नहीं है। वह बाजार में एसीसी और अंबुजा ब्रांड से ही सीमेंट को बेचेगा। सीईओ अजय कपूर ने कहा, पिछले साल समूह देश में दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट कारोबार वाला था।रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लि का मूल्यांकन 20 अरब डॉलर आंका गया है। यह कोल इंडिया और इंडियन ऑयल से ज्यादा मूल्यांकन वाली कंपनी बन गई है। शेयर का मूल्य 261.85 रुपये आंका गया था।

 

Related Articles

Back to top button