R.O. No. : 13047/ 53 M2
मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार प्रभास का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक

साउथ सुपरस्टार प्रभास हाल ही में फिल्म हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे। अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले प्रभास की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। एक्टर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है। वह केवल अपकमिंग फिल्मों के बारे में अपडेट शेयर करने के लिए ही अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। प्रभास उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी अलग रखते हैं। वहीं, एक बड़ी खबर सामने आई है कि 27 जुलाई की रात को एक्टर का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था।

फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर्स ने दो वायरल वीडियो ‘अनलकी ह्यूमन’ और ‘बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड’ टाइटल के साथ शेयर किए थे, जिसके बाद प्रभास ने अपने फैंस को इस बाद की जानकारी दी कि उनके पेज के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ किया गया है। अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ हो गया है। मेरी टीम इसे सुलझा रही है।बता दें कि उनके फैंस को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले को एक्टर की सोशल मीडिया टीम के सामने रखा। हैकिंग के बारे में जानकर प्रभास की टीम हरकत में आई और एक्शन लेते हुए ऑफिशियल अकाउंट को रिट्रिव कर लिया। उनके फेसबुक पेज पर 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गौरलतब है कि प्रभास केवल साउथ के जाने-माने फिल्म मेकर एसएस राजामौली को फॉलो करते हैं।

Related Articles

Back to top button