झांसी में बनेगा मढ़िया महादेव कॉरिडोर, मुस्लिम युवक ने भेजा नक्शा
झांसी । झांसी में जल्दी ही मढिया महादेव कॉरिडोर का निर्माण होगा। यह निर्माण एक मुस्लिम युवक के बनाकर भेजे गए नक्शे के आधार पर बनेगा। गौरतलब है कि काशी स्थित ज्ञानवापी के सर्वे पर अभी बहस ही चल रही है, इसके बीच में झांसी के मढ़िया महादेव कॉरिडोर की चर्चा भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां ज्ञानवापी पर दो पक्ष आमने-सामने हैं तो वहीं दूसरी तरफ बढ़िया महादेव कॉरिडोर के लिए एक मुस्लिम युवक ने ही नक्शा बनाकर झांसी के विधायक को भेज दिया जिसकी मदद से यहां वह कॉरिडोर बनवा सकें। विधायक रवि शर्मा ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि साल 2013 में उनके पास कन्नौज जेल से एक चिट्ठी पहुंची। इस चिठ्ठी के साथ ही एक नक्शा भी था। नक्शे पर मढ़िया महादेव पर जो भी अतिक्रमण किया गया है उसको दर्शाया गया था।
विधायक ने बताया कि कन्नौज जेल में बंद मोहम्मद यूनुस उर्फ बब्लू कमांडर ने वहां उपलब्ध संसाधनों की मदद से मढ़िया महादेव का नक्शा बनाया था। शुरुआत में तो हम लोगों ने सिर्फ एक छोटे से हिस्से को ही अतिक्रमण मुक्त करवाया। लेकिन, जब नक्शे को ध्यान से देखा गया तो कॉरिडोर के बारे में सोचा गया। रवि शर्मा ने कहा कि इस नक्शे के आधार पर ही मढ़िया महादेव कॉरिडोर की मांग मुख्यमंत्री से की गई थी। मांग को स्वीकार कर फाइल तैयार हो गई है। अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण करके जल्द ही मढ़िया महादेव कॉरिडोर का काम शुरू हो जाएगा। कॉरिडोर के बनने में मोहम्मद यूनुस का योगदान अतुलनीय बताया जा रहा है।