R.O. No. : 13047/ 53 M2
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आईएमडी की चेतावनी, दिल्ली-यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर

नई दिल्ली । एक बार ‎फिर से ‎दिल्ली में भारी बा‎रिश का दौर शुरु होने वाला है। इधर आईएमडी ने इसकी चेतावनी जारी होते कर दी हैं। ‎गौरतलब है ‎कि पिछले ‎दिनों भी ‎दिल्ली में बाढ़ आने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था। हालां‎कि देश भर में मॉनसून की बारिश की गतिविधियों में अब कमी आने लगी है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के मुताबिक, निम्न दबाव अब झारखंड और इससे सटे उत्तरी आंतरिक ओडिशा एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ पर है। वहीं, मॉनसून ट्रफ अब अमृतसर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, वाराणसी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से होकर गुजर रही है। उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वीकेंड में हुई जोरदार बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है। दिल्ली में 20 अगस्त 2023 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, 21 से 24 अगस्त तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आने के साथ यह 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है ‎कि 23 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 24 और 25 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर और आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने उत्तराखंड में 23 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में 23 अगस्त को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Related Articles

Back to top button