रायपुर रेल मंडल के रेलवे ट्रैक जहाँ दौडती है ट्रैन, ट्रैकमैन रेलकर्मियों की मेंटेनेन्स मेंअहम भूमिका रहती हैं
रायपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित एवं निर्बाध हो सके इसलिए रेलपथ के प्रहरी कर रहे रेलवे ट्रैक की संरक्षा मापदंडों के अनुरूप मेंटेनेंस
रायपुर। भारतीय रेल के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल ने रेल परिचालन में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। मालगाड़ियों से लेकर यात्री गाड़ियों का सुरक्षित परिचालन हो इसके लिए रेलवे ट्रैक को सेफ्टी के मापदंडों के अनुरूप सुरक्षित रखना इंजीनियरिंग विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्य है। रायपुर मंडल में मालगाड़ियों, यात्री गाड़ियों का परिचालन सुरक्षित एवं निर्बाध हो सके इसलिए रेल पथ के संरक्षा प्रहरी (ट्रैकमैन) रेलवे ट्रैक की संरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए रेलवे ट्रैक पर कार्य करते हैं, ताकि चलने वाली गाड़ियां अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके। मालगाड़ियों, पार्सल ट्रेनों, श्रमिक ट्रेनों, स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित एवं निर्बाध हो सके इसलिए रेलवे ट्रैक की संरक्षा मापदंडों के अनुरूप मेंटेनेंस अति आवश्यक है ।
इसी कड़ी में 11 जून को रायपुर- दुर्ग सेक्शन में भिलाई-भिलाई नगर स्टेशनों के मध्य स्थित सुपेला समपार फाटक कमाक 442 पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया गया रेलवे समपार फाटक पर रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य अधिकांशतः रात्रि में किया जाता है ताकि दिन के समय आवाजाही करने वाले वाहनों एवं आम यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। सुपेला फाटक पर लगभग 40 पुराने खराब कंक्रीट स्लीपर को बदलकर नए लगाए गए इस दौरान भीषण वर्षा होने पर भी लगभग 35 अधिकारी, इंजीनियर, रेल कर्मी, ट्रैकमैन डटे रहे और अपने कार्य को अंजाम दिया। क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से रेल पटरियों की मरम्मत अति आवश्यक होती है तेज पानी गिरने के बावजूद भी रेलकर्मी डटे रहे ताकि कार्य रात्रि में ही समाप्त किया जा सके और सुबह लोगों की आवाजाही प्रभावित ना हो और वह फाटक पार करके आ -जा सके।
यात्रियों की आरामदायक यात्रा, सुरक्षित रेल परिचालन के लिये रेलवे के यह कर्मगार सभी ऋतुओ में खुले आसमान के नीचे शीतल-ठंडी हवा, लू-गरम हवा, तेज-बरसात किसी भी ऋतू मे लगातार मेहनत करते हैं, ताकि देशवासियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सके साथ ही सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुँचाया जा सके और रेल यातायात सुगम बना रहे। ट्रैकमैन-ट्रैक की पेट्रोलिंग, गेटमैन एवं की-मैन एवं का कार्य करते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि ट्रैक पर सब ठीक है और जरूरत होने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करते हैं वहीं गेटमैन फाटक पर मुस्तैदी से खड़ा रहकर सड़क से आने जाने वाले वाहनों की संरक्षा का ध्यान रखता है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक होता हैं।