सारथी एप से होगा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण, नागरिकों की जनसुविधा का रखा गया ध्यान
गूगल प्ले स्टोर पर यह मोबाइल एप्लीकेशन सारथी नाम से उपलब्ध
दुर्ग। अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में विभिन्न विभाग के नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए सारथी एप का प्रशिक्षण दिया गया। सारथी एप नागरिकों की जनसुविधा को ध्यान में रखकर जिला स्तरीय सारथी ऐप बनाया गया है। सारथी एप के माध्यम से नागरिक घर बैठे ऑनलाईन द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गोकूल रावटे, सारथी एप के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज व श्रीमती लता उर्वशी उपस्थित थीं।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सारथी एप दुर्ग जिले की महत्वाकांक्षी एप है, जिसमें प्राप्त आवेदनों का समय सीमा पर व सही निराकरण होना चाहिए। सारथी एप के कुशल संचालन तथा नियमित निगरानी कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने को कहा। उन्होंने सारथी एप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने को कहा, ताकि जनता को भटकना न पड़े। यदि आवेदनों पर निराकरण नही हो पा रहा है तो आवेदक को स्पष्ट जानकारी सारथी एप के माध्यम से देने को कहा। उन्होंने नोडल अधिकारियों से सारथी एप में प्राप्त शिकायत आवेदनों पर विधिवत कार्यवाही करने में आ रही परेशानियों की जानकारी ली।
सारथी ऐप को मोबाइल के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करते ही उसे यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। आईडी में व्यक्ति लॉगिन कर अपनी समस्या को दिए गए फॉर्मेट में अंकित कर अपने आवेदन को सबमिट करना होगा। ऐप के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत की आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नोडल अधिकारी के पास पहुंचेगा। गूगल प्ले स्टोर पर यह मोबाइल एप्लीकेशन सारथी नाम से उपलब्ध है।
रीपा केन्द्रों में उत्पादित उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी को लोगों ने काफी सराहा
दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विगत शिक्षक दिवस के अवसर पर संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में जिले के रीपा केन्द्रों में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान 10 रीपा केन्द्रों से उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें फुण्डा का कंप्रेस्ड ऑयल, कुर्मीगुण्डरा का मिलेट्स उत्पाद, सांकरा का हर्बल गुलाल, असोगा का पॉवरलूम कपड़े, अंजोरा का पंेट जार, कातरों का स्टेशनरी, ढाबा का गारमेंटस, दानिकोकड़ी का फ्लाई ऐश ब्रिक्स, पुरदा का बनाना चिप्स, मोहंदी का एलईडी बल्ब और ट्यूबलाईट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसको आमजनता ने काफी सराहा।
मुख्य न्यायाधीश श्री गौतम भादुड़ी आज दुर्ग आएंगे
दुर्ग। मुख्य न्यायाधीश श्री गौतम भादुड़ी आज 9 सितम्बर 2023 को दुर्ग आएंगे। वे प्रातः 9 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे विश्राम गृह दुर्ग पहुंचेंगे। अल्प विश्राम के पश्चात् लोक अदालत का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के पश्चात् दोपहर 12.30 बजे दुर्ग से बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
न्यायिक आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन भिलाई-03 में
माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, चीफ जस्टिस,
उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया
दुर्ग। आज 08 सितम्बर 2023 को माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर द्वारा वर्चुअल माध्यम से भिलाई-03 में नव निर्मित न्यायिक आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय छ.ग. बिलासपुर एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष/न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी द्वारा वर्चुअल माध्यम से गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई। उद्घाटन के इस कार्यक्रम में मंच का संचालन, श्री आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा, माननीयों का स्वागत उद्बोधन श्रीमती नीता यादव, जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग द्वारा तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्री संतोष ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय दुर्ग द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन में श्रीमती नीता यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग द्वारा वर्चुअल/भौतिक रूप से आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीयों का स्वागत करते हुए भिलाई-03 में नवनिर्मित न्यायिक आवासीय कॉलोनी के बारे में बताया कि भिलाई-03 में न्यायिक अधिकारियों हेतु 02 तथा अन्य न्यायिक कर्मचारीगण हेतु 18 आवास, इस प्रकार कुल 20 आवास का निर्माण किया गया है तथा साथ ही सामुदायिक भवन तथा खेेल के मैदान का अभूतपूर्व निर्माण किया गया है जो निश्चित ही न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम के अग्रशरण में माननीय गौतम भादुड़ी, न्यायमूर्ति/कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है। इसी दिशा में संबंधित उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित किया जाकर आवासीय परिसर के निर्माण के संबंध में निर्देश प्रसारित किया गया। भिलाई-03 में नवनिर्मित न्यायिक आवासीय परिसर इसी का एक उदाहरण है, जो अपने आप में इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर, द्वारा अपने उद्बोधन में न्यायिक आवासीय परिसर का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगणों को खुशियों की सौगात दी।
आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब से भरी गाड़ी
दुर्ग। आगामी विधानसभा निर्वाचन – 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा का विक्रय करने वाले अपराधियों पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य 07 सितंबर को आबकारी विभाग दुर्ग को सूचना प्राप्त हुई की धमधा क्षेत्र में लगभग रात्रि 10.00 बजे मोहरेंगा, खजरी मार्ग पर एक चार पहिया वाहन से अवैध रूप से मदिरा का परिवहन किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग ने जानकारी दी कि प्राप्त सूचना पर मोहरंेगा, खजरी मार्ग पर एक वैगन आर कार को रोककर तलाशी ली जाने पर कार के अंदर से अवैध रूप से 06 पेटियों में रखी 270 पाव नान ड्यूटी पेड मसाला मदिरा बरामद कर आरोपी को अवैध रूप से गांजा बेचते हुये, कुल 2.25 कि.ग्रा. गांजा के साथ गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8(सी.) एवं 20(बी.) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त बरामद किये गये गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य 22 हजार 500 रूपये है। उक्त कार्यवाही से अवैध गांजा विक्रेताओं में हड़कंप है। आबकारी विभाग को पाटन क्षेत्र में ग्राम घोरारी में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं विक्रय की सूचना प्राप्त हो रही थी। दिनांक 07 सितंबर को तड़के सुबह दुर्ग जिले के आबकारी स्टॉफ द्वारा ग्राम घोरारी में दबिश दिये जाने पर 03 प्रकरणों में कुल 975 लीटर अवैध महुआ शराब तथा 21560 कि.ग्रा. महुआ लाहन तथा शराब बनाने के उपकरण मौके से बरामद किया जाकर छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, च. 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 07 सितंबर को ही ग्राम गाड़ाडीह चौक के पास अपने वाहन में अवैध शराब ढककर विक्रय करने वाले 2 आरोपियों मुकेश कुमार तथा फिरोजखान से क्रमशः 24 पाव कोलंबिया व्हिस्की तथा 23 पाव मसाला मदिरा के साथ 02 दोपहिया वाहन क्रमशः बजाज प्लेटिना तथा होण्डा एक्टिवा जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया । जप्त मदिरा, लाहन, शराब बनाने के उपकरण एवं जप्त वाहनों का कुल अनुमानित बाजार मूल्य 13 लाख 14 हजार 552 रूपये है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
पाटन में आयोजित होगा प्लेसमेंट कैम्प
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 12 सितम्बर 2023 को समय प्रातः 10.00 बजे से शासकीय चंदुलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट में नियोजक टेक. महिन्द्रा, टेक. बुलेवार्ड टावर सी नोएडा, एयरटेल पेयमेंट बैंक टाटीबंध रायपुर, टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रा.लि. भिलाई के लिए 235 लगभग पद रिक्त हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि एवं उनकी छायाप्रति के साथ 10.30 बजे नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु आवेदक को दिये गये गुगल लिंक इपजण्सलध्चसंबमउमदजबंउचतमहपे
छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक खेलों का आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक
ग्राम पुरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा आयोजित
दुर्ग। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक वर्ष 2023-24 में 16 खेलों के आयोजन में 0 से 18, 18 से 40, 40 से अधिक आयु वाले महिला एवं पुरूष संभाग स्तर का आयोजन 15 से 17 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। आयोजन में जिला दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बालोद, खैरागढ़ छुई खदान एवं मानपुर मोहला के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। 15 सितम्बर को 18 से 40 आयु वर्ग एवं 16 सितम्बर को 40 से अधिक आयु तथा 17 सितम्बर को 0 से 18 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। उक्त आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक प्रातः 9 बजे से विकासखण्ड दुर्ग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ी अपने आयु वर्ग अनुसार अपने दल के साथ आयोजन प्रभारी श्री अशोक रिगरी के पास उपस्थिति देंगे। जिसका मोबाईल नंबर 8770527628 है।