R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़

बेलगाम महंगाई ने भाजपा की झूठी कलई खोल दी : वंदना राजपूत

नरेंद्र मोदी के राज में अब गरीब की थाली से दाल भी गायब

रायपुर।
 बेलगाम महंगाई पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। केंद्र सरकार की गलत नीति का परिणाम है बेलगाम महंगाई। जिसका खामियाजा गरीब एवं मध्यम वर्गीय को भुगतना पड़ रहा है। मोदी सरकार के राज में गरीबों को भरपेट खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। मोदी सरकार के राज में राहर दाल प्रति किलो 180 रू. हो गया है। मध्य एवं गरीब वर्ग के बजट से राहर दाल भी बाहर हो गया है। मोदी जी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा यह गलत कहा था जबकि वास्तविकता यह है कि मोदी जी 56 भोग खा रहा है और मध्य गरीब परिवारों के मुंह से दाल भात का निवाला भी छीन रहा है।
       प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी की हिम्मत नहीं हो रही है। महिलाओं से सामना करने की इसलिए छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा तो आती है और उल्टे पांव ही दिल्ली लौट जाती है। महिलाएं जानना चाहती है की जब यूपीए सरकार में गैस सिलेंडर 400 रू. में मिलता था तब स्मृति ईरानी सड़कों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करती थी। लेकिन आज गैस सिलेंडर 1200 रू. मिल रहा है तब बेलगाम महंगाई पर अब क्यों प्रदर्शन नहीं कर रही है। आज महिलाएं स्मृति ईरानी, सरोज पांडे और भाजपा नेत्रियों को चैलेंज करती है और कहती है कि महिलाओं की वास्तविकता में चिंता है तो बेलगाम महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे और अच्छे दिन लाकर दे जो 2014 के पहले था।
       आमदनी बढ़ती नहीं लेकिन खर्चा बेतहाशा बढ़ती जा रही है। अमृत काल तो सिर्फ भाजपा के नेताओं के लिए है बाकि जनता के लिए यह विष काल है चारों तरफ से महंगाई डायन जो डस रही है। वैसे ही सभी आवश्यक सामग्री के दामों में आग लगा हुआ है। खाने-पीने के चीजों में 5 प्रतिशत टैक्स लगाता है मोदी सरकार ये है इसकी असली चाल और चरित्र है।
वस्तु का नाममनमोहन सरकारमोदी सरकार
आटा (10 किलो)210 रूपये440 रूपये
देसी घी300 रूपये875 रूपये
सरसों तेल52 रूपये260 रूपये
राहर दाल70-80 रूपये180-200 रूपये
रसोई गैस410 रूपये1177 रूपये
पेट्रोल66 रूपये102 रूपये
डीजल52 रूपये98 रूपये
रिफाईंड तेल68 रूपये190 रूपये
फल्लीदाना60 रूपये135 रूपये
उड़ददाल64 रूपये120 रूपयेs
मूंगदाल62 रूपये130 रूपयेs
जीरा220 रूपये800 रूपये
गेंहू22 रूपये45 रूपये

Related Articles

Back to top button