छत्तीसगढ़
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारंभ
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान दलों (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधि-1, 2, 3) का प्रथम प्रशिक्षण 19 एवं 20 अक्टूबर 2023 को बी.आई.टी. दुर्ग में आयोजित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में स्वयं का मतदाता परिचय पत्र (एपिक कार्ड) एवं मतदान दल को ड्यूटी आर्डर की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर आने कहा गया है। इसके अतिरिक्त 04 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम अंकित हो उसका भाग संख्या एवं सरल क्रमांक की जानकारी वेबसाईट- अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद एवं टवजमत भ्मसचसपदम ।चच (डवइपसम ।चच) से प्राप्त कर उपस्थित होना अनिवार्य है। मतदान दल को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने निर्देशित किया गया है ताकि डाक मतपत्र जारी किया जा सके।