छत्तीसगढ़
विधानसभा निर्वाचन 2023: कलेक्टर ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शनिवार की शाम खुर्सीपार स्थित जोनल कार्यालय के सामने निर्मित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें वहां पर उपस्थित एफएसटी अधिकारियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया। निर्वाचन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से सम्पादित होने हेतु जिले में खुर्सीपार, कुम्हारी, अम्लेश्वर तथा उतई के साथ समस्त सेक्टर क्षेत्र के चेकपोस्ट स्थापित किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल मौजूद थे।