पाटन ब्लॉक के ग्राम पतोरा में वीडियो कॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की चर्चा
रोकाछेका का की पूजा चल रही थी तभी आ गया मुख्यमंत्री का फोन, ग्रामीणों में खुशी
दुर्ग। आज पूरे दुर्ग जिले के ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक रोका छेका की रस्म निभाई गई। ग्राम पतोरा में भी इस रस्म का आयोजन हुआ और यह क्षण विशेष रूप से और भी खुशी में बदल गया क्योंकि पूजा के तुरंत पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से यहां के ग्रामीणों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने सरपंच से पूछा कि गायों की पूजा हो गई। आप सभी ने क्या संकल्प ले लिया। आप लोगों के उत्साह को देखकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। गौठान को आगे बढ़ाने के लिए गठित समिति के सदस्य सभी ग्रामीण जन उत्साह से जुटे दिख रहे हैं। रोकाछेका की रस्म को मनाने के लिए आप लोग इतने मेहनत से काम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है रोकाछेका हमारी ग्रामीण संस्कृति की महत्वपूर्ण परंपरा है। इस परंपरा को निभाने के लिए आप लोगों के द्वारा जो यत्न किया गया है। आप लोग इतने उत्साह से जुड़े हैं यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। सरपंच श्रीमती अंजीता साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज हम लोगों ने सभी से मवेशियों को गौठान में ही रखने की शपथ लिवाई है। इसके लिए हम लोगों ने गौठान में पूरी तैयारी कर ली है। पैरा एकत्रित कर लिया है। पैरा काटने की मशीन भी हम लोगों ने रख ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ फसल को बचाने के लिए रोकाछेका बहुत जरूरी परंपरा है। पहले गांव के सभी लोग ऐसे ही संकल्प लेते थे और उसके बाद फसल की रक्षा होती थी। मुख्यमंत्री ने गांव के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री अश्विनी साहू से भी चर्चा की। अश्विनी साहू ने बताया कि गांव में रोकाछेका के लिए दो-तीन दिनों से तैयारी की जा रही थी। सभी को रोकाछेका के दिन सामूहिक शपथ लेने के लिए प्रेरित किया गया है। सभी उत्साह से शपथ लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा गौठान में भी खरीफ फसल के लिए मवेशियों को रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। श्री साहू ने गौठान की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पहाटिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि पहाटिया लोगों के अच्छे कार्य की वजह से ही गौठान आगे बढ़ रहा है। शासन ने गौठान को बढ़ावा देने के लिए रोकाछेका के अवसर पर महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है। उन्होंने गांव वालों को खरीफ फसल की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा एसडीएम श्री विनय पोयाम, सीईओ श्री मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
#######
खुर्सीपार चौक पर बच्चों को भीख मांगता देख कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
दुर्ग। आज दिनांक 19 जून को दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त किशोरो को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विशेष पहल करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम को रेसक्यू अभियान चलाये जाने के निर्देशित किया गया जिसके तहत खुर्सीपार थाना अंतर्गत खुर्सीपार गेट पर भिक्षावृत्ति कर रहे 12 वर्ष व 07 वर्ष का बालक एवं 06 वर्ष की बालिका कुल 03 नाबलिग किशोरो को रेसक्यू कर बालक कल्याण समिति दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेसक्यू अभियान में यह पाया गया कि कुछ व्यस्क व्यक्तियों द्वारा इन नाबालिग बालकों से भिक्षावृत्ति का कार्य कराया जा रहा था जो कि बाल भिक्षावृत्ति कराने व बाल शोषण की श्रेणी में आता है। टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत थाना खुर्सीपार में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त बालकों को बालक कल्याण समिति द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत संचालित खुला आश्रय गृह में एवं बालिका को मातृछाया सेवाभारती में अस्थायी संरक्षण हेतु आदेशित किया गया है। रेसक्यू कार्यवाही में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रीती डांगरे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री पुरंजन सिंह, चाईल्ड लाईन समन्वयक श्री सुरेश कापसे , टीम मेंम्बर श्रीमती भारती बिसेन, थाना प्रभारी खुर्सीपार री सुरेन्द्र उके एस.आई श्री सतीश साहू उपस्थित थे।
#######
अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन 25 जून तक
दुर्ग। जिले में संचालित 5 शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए अस्थाई रूप कुल 6 अतिथि शिक्षक की भर्ती हेतु 25 जून 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमे व्याख्यता व शिक्षक के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी.एड. का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। इसी तरह सहायक शिक्षक हेतु हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ डी.एड. व डी.एल.एड. का प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिये। व्यायाम शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी.पी.एड. का प्रशिक्षण अनिवार्य है। कम्प्यूटर शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे बी सी ए या बी एस सी (कम्प्यूटर) की उपाधि होनी चाहिए इसमें एम सी ए व एम एस सी को प्राथमिता दी जावेगी। ग्रंथपाल के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी लिब का प्रशिक्षण अनिवार्य है।
आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्कनतहण्दपण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से 25 जून 2020 तक सचिव जिला शिक्षा अधिकारी, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समित दुर्ग, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, गांधी चैक, जला पंचायत के सामने दुर्ग 491001 के पते पर भेज सकते है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएगें।
#######
अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली के आधार पर होगी योगाभ्यास
दुर्ग। छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना कोविड-19 के चलते संक्रमण फैलनें की आशंका को ध्यान में रखते हुए डिजिटज मीडिया प्लेटफाॅर्म पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली के आधार पर किया जाएगा। आम जनता अपने घरों से इस डिजिटिल प्लेटफाॅर्म पर समारोह में शामिल हो सकते है।
21 जून को छठवें अंतर्राष्ट्रिीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले डिजिटिल कार्यक्रम में शामिल होने व सामान्य योग प्रोटोकाॅल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देख सकते है। कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली ‘’माई लाइफ माई योगा‘’ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में कर रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) का तीन मिनट का वीडियों फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर रुडलस्पमिडलल्वहं पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियों संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अद्यतन सूचनाओं के लिए पददवअंजमण्उलहवअण्पद वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
सभी विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया गया है कि अपने अधिनस्त कार्यालयों को निर्देशित करने हुये उपर्युक्त अनुसार ‘’योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली‘’ पर योगाभ्यास कर सकते हैं।
#######
ड्राइ क्षेत्र में नलकूप खनन के लिए गुरू रुद्रदेव ने दिये निर्देश
अब नही आयेगी पानी की परेशानी ग्रामवासियो को मिलेगा पानी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार के माध्यम से जिले के ग्राम के ड्राई क्षेत्रों में नलकूप खनन किये जाने निर्देश दिये। पूर्व में जिले ग्राम नारधा, ढौर, अंजोरा, दारगांव, नंदनी खुदनी, गोता मे ड्राई क्षेत्र होने के कारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से इन क्षेत्रों मे 300 फीट नलकूप खनन किया गया था। लेकिन इन गांवों मे 300 फीट तक पर्याप्त पानी नही मिलता है। इस कारण ग्रामवासियों ने मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार से अधिक गहरे नलकूप खनन करवाने की मांग की। मंत्री के प्रयास से लोक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अधिक क्षमता वाले वाहन का अनुबंध के द्वारा गहरे नलकूप खनन के आदेश दिये। इसमे 600 फीट तक नलकूप खनन किया गया है। मंत्री के निर्देशानुसार विभाग के माध्यम से ग्राम नरधा मे 630 फीट गहरे नलकूप में 3.5’’ पानी प्राप्त होता है। इसी प्रकार ढौर, अंजोरा, मुडपार मे 600 फीट गहरे नलकूप खनन करने से पर्याप्त मात्रा मे जल आवक प्राप्त हुआ है। मंत्री के अथक प्रयास से इन ग्रामो मे पानी की परेशानी नही आयेगी। वर्तमान मे इस ड्राय क्षेत्र मे पेयजल का संकट दूर होने की संभावना ब गई है। नलकूप खनन की सफलता पर ग्रामीणों मे अत्यंत हर्ष व्याप्त हुआ है।